Wednesday, December 25

मुकुल कुमारएक माह के बाद आवश्यक करवाना होगा नए वाहनों का पंजीकरण।

पंचकूला, 21 दिसम्बर:             

उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिन वाहन मालिकों ने अस्थाई नम्बर लिया हुआ है ऐसे वाहन मालिकों को हिदायतें जारी करते  हुए कहा कि वे 30 दिन के बाद अपने वाहनों का पंजीकरण अवश्य करवाएंें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला अधिकारीगण बोर्ड की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और जो वाहन मालिक स्थाई नम्बर प्लेट नहीं लगवाते उनके चालान काटने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला में इस समय 925 वाहन बिना पंजीकरण के थे, उनमें से 283 ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। उन्होंने यातायात नियमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को विशेषतौर पर कहा कि वे जिला में यातायात नियमांे की सुदृता से पालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला वासियो से विशेष आग्रह करते हुए कहा  िकवे अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। नाबालिक का वाहन चलाना अपराधिक मामला है।उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सैक्टर 6, 7, 9, 16 व 20 मेें कई गाड़ी मालिक अपने वाहनों पर बार बना लेते हैं। इसलिए पुलिस एवं आबकारी अधिकारी मौके पर चैकिंग कर कार्रवाई अमल मंे लाएं। उन्होंने सीएम विण्डोें पर आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी इन शिकायतों को गम्भीरता लें और समयबद्ध तरीके से इनका निपटारा सुनिश्चित करेें। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आई शिकायतों में से 97 ओवरडयू हो गई है।श्री कुमार ने जिले में खनन की दिशा में समीक्षा करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर चैकिंग सुनिश्चित करें और किसी भी प्र्रकार की अवैध खनन को रोका जाए। चैंकिंग के दौरान यदि अवैध खनन करते पाए जाते हैं तो पुलिस के साथ मिलकर उनपर कार्रवाई कर शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास खाली जमीन पड़ी हुई उस भूमि का रिकाॅर्ड 28 दिसम्बर तक राजस्व विभाग के एप पर लोड करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सरकारी विभागों की जमीन पर अवैध कब्जा न करेें।उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की गहन रूचि लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर वितरित करें ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। इस पर स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डा़ योगेश शर्मा ने बताया कि अब तक साढे तीन हजार कार्ड बनें और इस दिशा में आशा वर्करों द्वारा विशेषतौर अभियान चलाकर सम्पर्क भी किया जा रहा है।इस अवसर पर उपायुक्त ने बिजली, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण विभाग, रैडक्रास, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंड बोर्ड, जिला बंधुवा मजदूरी एवं बाल श्रम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की गतिविधियां, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही जनकल्याण स्कीमों की भी समीक्षा की।बैठक में उपमण्डल अधिकारी पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।