पंचकूला, 21 दिसंबर:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाया जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत जिले से 22 जनवरी 2015 में की थी। इस योजना के तहत सुकन्या समृद्धि अकाउंट का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखना है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत जन्म से 10 वर्ष तक की लड़की के माता पिता चाहे उनकी दो बेटिया हो, बच्ची के नाम एक अकांउट खुलवा सकते है। यह अकाउंट दो लड़कियों तक ही मान्य होगा। यह अकाउंट 250 रुपये में खुलवाया जा सकता है और सालाना इस अकाउंट में 1 लाख 50 हजार रुपये तक ही जमा करवाया जा सकता है। यह राशि कैश, चैक व ड्राफ्ट के द्वारा जमा करवाई जा सकती है। इस अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत माता पिता उच्च शिक्षा व विवाह के लिये निकाल सकते है। भारत में कहीं भी किसी भी पोस्ट आॅफिस में बिना किसी फीस के इस अकाउंट का स्थानांतरण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट का ब्याज 8.5 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा तिमाही किया गया है और इसका ब्याज टैक्स फ्री है। उन्होंने बताया कि यह अकाउंट ओपन करवाने के 21 वर्ष बाद मैचोर हो जायेगा और बच्ची के विवाह उपरांत बंद किया जायेगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बच्ची की आर्थिक सुरक्षा के लिये सुकन्या समृद्धि अकाउंट के तहत जिला में 50 पोस्ट आॅफिसों में से कहीं भी अकाउंट खुलवा सकते है।