Thursday, November 27

Purnoor

चण्डीगढ़ और पंचकूला स्मार्ट सिटीज़ की दौड़ में जहां अपना अहम मुकाम बनाना चाहते है वहीं शहर के बाहरी हिस्सों ख़ास तौर पर उन इलाकों जो क़ि हाइवे से दूर हैं के साथ बिल्कुल सौतेला रवैया इख्तयार करते हैं। इसका उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते है।
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाती यह पक्की सड़क है जिसे स्थानीय लोगों ने डम्पिंग ग्राउंड का रूप दे दिया है।
डस्टबिन फ्री सिटी का दावा यहाँ बिल्कुल खोखला नज़र आ रहा है।