Wednesday, December 25

आज विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा में 5 नगर निगम के चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बरवाला में पहुंचकर बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह जनता के सरकार पर विश्वास की विजय है, विकास की विजय है व झूठ पर सच्चाई की विजय है।  विधायक व कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर वह मिठाई बांटकर एवं आतिशबाजी चला कर जीत का जशन मनाया ।  इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरिंदर मलिक, सरपंच बरवाला बलजिंदर गोयल, मार्किट कमेटी चेयरमैन बल सिंह राणा, श्री सुशील सिंगला मंडल प्रधान बरवाला, सुरेंद्र शर्मा नंगल, अमरीक सिंह बरवाला, गौतम राणा, अशोक शर्मा, परमजीत राणा सुल्तानपुर, जगदीप कश्यप व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।