Wednesday, December 25
रंजीत सिंह निकड़ा कैप्टन के साथ: फ़ाइल फोटो

नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को शपथ दिलाएंगे कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू मोहाली के पत्रकारों का होगा विशेष सम्मान
समारोह में एसएसपी मोहाली , डीसी मोहाली एआईजी एसटीएफ, डी पी आई इंदरजीत सिंह एलिमेंट्री समेत और कई लोंग करेंगे विशेष शिरकत


आज एंटी नारकोटिक्स सैल पंजाब मोहाली की तरफ से नशे के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह की चलाई हुई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 71 के पेरागोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो के एंटी नारकोटस सेल के चेयरमैन रणजीत सिंह निकड़ा की अगवाई में स्कूल के विद्यार्थियों को पंचायती चुनाव में नशा रोकने और अपने मां-बाप को नशे के खिलाफ जागृत करने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू बच्चों को शपथ दिलाएंगे । एंटी नारकोटस सेल मोहाली के एडवाइजर हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ने यह जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में जिला मोहाली के गांव में से स्कूलों के करीब 200 के करीब बच्चे हिस्सा ले रहे हैं यह कार्यक्रम पंचायती चुनाव में नशे को इस्तेमाल को रोकने के लिए करवाया जा रहा है इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मोहाली के पत्रकारों को सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि वह लोग भी पत्रकारिता से लोगों को नशे के खिलाफ जागृत करने का बहुत बड़ा काम करते हैं ।
इस कार्यक्रम में मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चौहान समाजसेवक सोनू सेठी नशे के खिलाफ एनजीओ चलाने वाले उपेंद्र कौर गिल काउंसलर , इकबाल सिंह शेरगिल पेरागोन स्कूल , एआईजी एसटीएफ हरप्रीत सिंह, मोहाली एसटीएफ के इंचार्ज आरडी शर्मा , डी पी आई इंदरजीत सिंह एलिमेंट्री और कई बच्चों को भी विशेष तौर पर सम्मान किया जाएगा ।