Thursday, December 26

 

आज शिरोमणी अकाली दल पंचकूला अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने पिंजोर में एक आपात बैठक बुलाई जिसमें आज एक USA की ई-कॉमर्स कंपनी AMAZON अमेजॉन पर गोल्डन टेंपल श्री दरबार साहब की फोटो को एक टायलट सीट पायदान पर प्रिंट करके अपनी साइट पर बेचने के लिए डाल रखा है जोके पूरे भारत के सवर्ण मन्दिर हरमंदर साहब को मानने वाले भक्तों के लिए बहुत ही दुखदायक घटना है हमारा हरमंदिर साहब सिखों का सर्वोच्च मंदिर है और हमारा अकाल तक साहब यहां पर सुशोभित है इसलिए शिरोमणि अकाली दल पंचकूला इसकी घोर निंदा करता है भारत सरकार से अपील करता है के अमेजन की ई कॉमर्स कंपनी को तत्काल प्रभाव से बंद करके ई पोर्टल से क्लोज कर देना चाहिए नहीं तो हम इसके खिलाफ जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन करेंगे हरिमंदिर साहब भारत का आठवां अजूबा भी कहां जाता है हरमंदिर साहब में सिक्खों के अलावा करोड़ों भारतीयों की आस्था भी है सो हमारी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से सरदार सुखबीर सिंह बादल जी शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष जथेदार हरगोविंद सिंह लोगोंवाल जो के शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हैं उनसे निवेदन है विषय पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए और भक्तों का गुस्सा शांत किया जाए इस मौके पर जिला अकाली दल के अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी उपाध्यक्ष दलजीत सिंह मरड हरदीप सिंह भुल्लर इंद्रपाल सिंह तेजिंदर और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ओर सब ने कम्पनी के CEO JEF BEZOS मुरदबाद के नारे भी लगाऐ।