Thursday, December 26


निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- यह पार्टी की मेहनत और राज्य सरकार की नीतियों की जीत है. खासतौर से पानीपत में हमारी जीत बहुत बड़े अंतर से हुई है.


 चंडीगढ़:
 
जीत का हिसाब

हरियाणा में 16 दिसंबर को हुए नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांचों सीटों पर जीत हासिल की है. पानीपत नगर निगम मेयर पद की प्रत्याशी अवनीत कौर रिकॉर्ड 74 हजार 940 वोटों से विजय प्राप्त की है. अवनीत कौर को 1 लाख 26 हजार 321 वोट मिले थे. करनाल में रेणु बाला गुप्ता ने 9348 वोट से जीती हैं. वहीं यमुनानगर में बीजेपी उम्मीदवार मदन चौहान ने 40 हजार 678 वोट व हिसार में गौतम सरदाना ने 28 हजार 91 वोट से जीते हैं. भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मदन मोहन गोयल 14 हजार 776 वोटों से विजयी हुए हैं.

जीत पर सीएम ने क्या कहा?

निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- यह पार्टी की मेहनत और राज्य सरकार की नीतियों की जीत है. खासतौर से पानीपत में हमारी जीत बहुत बड़े अंतर से हुई है.

सीएम ने कहा कि पांचों जिलों में बीजेपी की जीत होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. जबकि मुकाबला बीजेपी वर्सेज सभी विपक्षी पार्टियां थी.
वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप पर सीएम ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. बेकार सवाल है. इसके अलावा विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने हमारी नीतियों और हमारे कार्यकाल को देखते हुए जिताया है, निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी.
 

  • नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी ने खिलाया कमल
  • पानीपत से अवनीत कौर जीती
  • करनाल से रेणू बाला जीती
  • हिसार से गौतम सरदाना जीते
  • रोहतक से मनमोहन गोयल जीते
  • यमुनानगर से बीजेपी के मदन चौहान जीते
 
 
करनाल- नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 20 वार्ड)
 
  • बीजेपी मेयर कैंडिडेट रेणू बाला ने हासिल की जीत.
  • वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के नवीन कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय बलविंदर सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय मंजीत कौर विजयी
  • वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय नीलम जीती
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के जयगवान कश्यप
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की नीलम देवी जीती
  • वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय सुदर्शन कालड़ा पांचवी बार जीते 
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की मेघा भंडारी जीती
  • वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के मुकेश कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के वीर विक्रम कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी की रमनजीत कौर जीती
  • वार्ड नंबर 12 से बीजेपी की मोनिका गर्ग जीती
  • वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय ईश कुमार गुलाटी जीते
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के राम चंदर जीते
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय युधवीर सिंह
  • वार्ड नंबर 16 से बीजेपी की रजनी जीती
  • वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय जोगींदर शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 18 से बीजेपी के हरिश कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी के राजेश कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 20 से निर्दलीय के मोनी जीते
 
रोहतक- नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 22 वार्ड)
  • बीजेपी के मेयर उम्मीदवार मनमोहन गोयल जीते.
  • वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय कृष्ण कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय सुमन जीती
  • वार्ड नंबर 3 से बीजेपी के तिलक राज चौहान जीते
  • वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय धर्मेन्दर विजयी
  • वार्ड नबंर 5 से निर्दलीय गीता जीती
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के सुरेश चंदर जीते
  • वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय मनोज कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय सुनील कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय जयभगवान जीते
  • वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय राहुल देशवाल जीते
  • वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय कदम सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय की मंजू हुड्डा जीती
  • वार्ड नंबर 13 से बीजेपी की कंचन जीती
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के राधे श्याम जीते
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय गुलशन कुमार जीती
  • वार्ड नंबर 16 से बीजेपी की डिंपल जीती
  • वार्ड नंबर 17 से बीजेपी के राजकमल शहगल जीते
  • वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय दीपिका जीती
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मुक्ता जीती
  • वार्ड नंबर 20 से बीजेपी की पूनम जीती
  • वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय अनिल विजयी
  • वार्ड नंबर 22 से निर्दलीय संतोष रामू जीती
 
हिसार नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 20 वार्ड)
  • बीजेपी मेयर प्रत्याशी गौतम सरदाना ने हासिल की जीत.
  • वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय अनिल जैन ने जीत कर लगाई हैट्रिक
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की कविता गेडिया जीती 
  • वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय शालू दीवान जीती
  • वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के अनिल कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की ज्योति भीम महाजन विजयी
  • वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय उमेद सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय मनोहर लाल जीते
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी के भूप सिंह विजयी
  • वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय जयप्रकाश जीते
  • वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय बिमला देवी जीती
  • वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय सरोज बाला जीती
  • वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय जगमोहन जीते
  • वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय अमीता जीती
  • वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय अमीत जीते
  • वार्ड नंबर 15 बीजेपी के प्रीतम सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 16 निर्दलीय विनोद विजयी
  • वार्ड नंबर 17 से बीजेपी के महेन्द्र जुनेजा विजयी
  • वार्ड नबर 18 से बीजेपी के जयवीर जीते 
  • वार्ड नंबर 19 से निर्दलीय नरेन्द्र कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 20 से निर्दलीय अंबिका शर्मा जीते
 
यमुनानगर- नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 22 वार्ड)
  •  बीजेपी के मेयर उम्मीदवार मदन चौहान जीते.
  •  वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय संजय कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के प्रवीण कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय हरमीन कौर जीती
  • वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय देवेन्द्र सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय विनय कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की प्रीति जौहर विजयी
  • वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के राम आसरा जीते
  • वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय विनोद कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की भावना जीती
  • वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के सुरेन्द्र कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के संकेत प्रकाश विजयी
  • वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के संजीव कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय निर्मल चौहान विजयी
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की रानी कालरा जीती
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय प्रिंस शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 16 से निर्दलीय रिया जीती
  • वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय वीना शर्मा जीती
  • वार्ड नंबर 18 से बीजेपी की कुसुम लता जीती
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की ऊषा जीती
  • वार्ड नंबर 20 से बीजेपी की रेखा जीती
  • वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के अभिषेक शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 22 से बीजेपी की सविता जीती
 

  • बीजेपी मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर जीती.
  • पानीपत में बीजेपी के 12 पार्षद जीते
  • वार्ड नंबर-1 से बीजेपी की अनिता जीती
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पवन की जीत
  • वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की अंजलि शर्मा जीती
  • वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के रविंदर नागपाल
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के अनिल बजाज जीते
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के रविंदर जीते
  • वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के अशोक कटारिया जीते
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की चंचल सहगल जीती
  • वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की मीनाक्षी नारंग की जीत
  • वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के रविंद्र भाटिया की जीत
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी की कोमल सैनी जीती
  • वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के सतीश सैनी जीते
  • वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के शिव कुमार शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय शकुंतला जीती
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय सुमन रानी जीती
  • वार्ड नंबर 16 से बीजेपी के अटर सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की प्रमोद देवी जीती
  • वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय बलराम जीते
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की निशा जीती
  • वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के लोकेश नंगरू जीते
  • वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के संजीव कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के अश्विनी धींगड़ा जीते
  • वार्ड नंबर 24 से बीजेपी की मंजीत जीती
  • वार्ड नंबर 25 से बीजेपी के दुष्यंत कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 26 से बीजेपी के विजय जैन जीते

जाखल मंडी नगर पालिका चुनाव (फतेहाबाद) (कुल वार्ड 13)

 
  • जाखल मंडी में सभी निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत
  • वार्ड नंबर-1 में हरविंदर सिंह की हुई जीत
  • वार्ड नंबर-2 में वीरा रानी विजयी घोषित
  • वार्ड नंबर-3 में मोनिका कुमारी की हुई जीत
  • वार्ड नंबर-4 से कीर्ति गोयल विजयी घोषित
  • वार्ड नंबर-5 से सीमा रानी की हुई जीत
  • वार्ड नंबर-6 से गोविंद राम जीते
  • वार्ड नंबर 7 में स्वाति रानी विजयी
  • वार्ड नंबर 8 में विक्रम सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 9 में विक्रम कुमार की जीत
  • वार्ड नंबर 10 में विकास कुमार की जीत
  • वार्ड नंबर 11 में अमित कुमार विजयी घोषित
  • वार्ड नंबर 12 में नीटी बंसल जीते
  • वार्ड नंबर 13 से सीमा रानी
पूंडरी नगर पालिका (कैथल) (कुल वार्ड- 13)
 
  • पूंडरी में सभी निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत
  • वार्ड नंबर 1 से रमा रानी जीती
  • वार्ड नंबर 2 से जयपाल विजयी
  • वार्ड नंबर 3 से सुमिता विजयी
  • वार्ड नंबर 4 से कुलविन्द्र जीते
  • वार्ड नंबर 5 से सुषमा विजयी
  • वार्ड नंबर 6 से रीतू जीती
  • वार्ड नंबर 7 संतोष विजयी
  • वार्ड नंबर 8 से शैलजा रानी
  • वार्ड नंबर 9 से मुकेश कुमार
  • वार्ड नंबर 10 से ज्योति जीती
  • वार्ड नंबर 11 से रौशनी जीती
  • वार्ड नंबर 12 से राम कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 13 से कोमल जीती