Friday, February 7
photo and news : Kapil Nagpal

आज शिरोमणि अकाली दल जिला पंचकूला ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि 84 के आरोपी सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुना कर न्याय प्रक्रिया में सिक्खों विश्वास कायम हुआ। अब सिक्खों की उम्मीद पक्की हो गई है कि आने वाले समय में और आरोपी भी सलाखों के पीछे जल्दी ही होगें। इस कार्य के लिए न्याय विभाग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इन केसों में अहम गवाह और स.मनजिंदर सिंह सिरसा जी की पूरी टीम का धन्यवाद किया गया जिसने इस फैसले को यहाँ तक पहुंचने का कार्य किया। शिरोमणि अकाली दल यह मांग करता है कि ऐसे लोगों को जो अभी तक न्याय प्रणाली को ठेंगा दिखाने व अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर के खुले आम घूम घूम कर न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करने का कार्य कर रहे थे। आज के फैसले के बाद अब इनको यह अहसास हो जायेगा कि न्याय मिलने विलम्ब हो सकता है पर मिलेगा जरूर। शिरोमणि अकाली दल कि यह मांग है कि इस जघन्य हत्या कांड के आरोपियों को व उनको बचाने का कार्य करने वालों को सजाय मौत की सजा सुनाई जाये। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल मलविंदर सिंह बेदी, वरिष्ट उपाध्यक्ष दलजीत सिंह मरड़, इंदर पाल सिंह अध्यक्ष रायतन क्षेत्र आदि लोग शामिल हुए।