राफेल मामले पर पूरे देश में ‘जनांदोलन’ शुरू करेगी कांग्रेस: राहुल
राफेल डील पर 100 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस: राहुल
राफेल सौदे में तथ्यों को छिपा रही हैं रक्षा मंत्री सीतारमण: एके एंटनी
राफेल सौदे की तुलना बोफोर्स से नहीं की जा सकती: चिदंबरम
मोदी सरकार पर न तो सुप्रीम कोर्ट को शक है और न ही पीएम मोदी की नीयत पर कांग्रेस के सहयोगी एनसीपी क्षत्रप शरद पवार को…
आज देश भर में भारतीय जनता पार्टी ने राफेल डील पर सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले पर प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी को घेरा। इसी सिलसिले में कई जगह प्रेस वार्ताएं की गईं।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्र्देशाध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी से पूछा
- क्या राहुल आरोपों की गंभीरता की समझ रखते है या बस चुनावी फायदे के लिय आरोप लगा दिये?
- राहुल गांधी को बताना चाहिए की उनकी सरकार के कार्यकाल में ऐसा क्या हुआ था कि मनमोहन सिंह इस सौदे को पूरा नहीं कर पाये?
- कहीं कारण यह तो नहीं कि उस समय क्वात्रोची, या मिशेल जैस कोई या उनके अपने किसी रिश्तेदार को बिचौलिया नहीं बनाया गया और यह सौदा अपने अंजाम तक नहीं पहुंचा?
- राहुल गांधी के आरोपों पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने पर भाजपा द्वारा उन्हे राष्ट्र को गुमराह करने और अपनी पार्टी के लिए इसका दुरुपयोग करने के लिए सदन में माफी की मांग उठाई है
- राफेल डील पर प्रधान मंत्री पर आरोप लगन का सुझाव उन्हे किसने दिया?
- राफेल विमानों की खरीदी में हुई कथित घपलेबाज़ी सुनी सुनाई अफवाह थी या उनके पास कोई ठोस जान कारी भी थी?
- यदि उनके पास ठोस जान कारी थी तो उन्होने सुप्रीम कोर्ट को अपना सच क्यों नहीं बताया?
- अब जब राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ही ने जवाब दे दिया है तब वह राष्ट्र से माफी कब मांगेंगे।
अब राहुल गांधी की तरफ से जवाब देने के लिए सुरजेवाला, सिब्बल ओर मनीष तिवारी कब सक्रिय होते हैं देखना बाकी है।