Tuesday, January 14
पंचकूला, 17 दिसंबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने दूसरे राज्यों से आये बेघर एवं खुले में शयन करने वाले लोगों को सर्दी के प्रकोप से, जोकि गत दिनों हुई वर्षा के कारण बढ़ी ठंड से बचाने हेतू संबंधित अधिकारियों को निदेश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सायं 7 से रात 10 बजे तक निरीक्षण करके खुले में सो रहे बेघर लोगों को निकटतम शरण-गृह में स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानांतरित करते समय निरीक्षण अधिकारी अपने साथ पर्याप्त संख्या में कंबल लेकर जाये तथा बेघर लोगों के सर्दी से बचाव का समुचित प्रबंध करना भी सुनिश्चित करेगे। शरण-गृहों के नाम, पता व केयर टेकर के संपर्क सूत्र दर्शाते हुए बैनर सभी मुख्य स्थानों बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, नागरिक कार्यालयों एवं धार्मिक स्थलों पर लगाये जाये और सुनिश्चित किया जाये कि ये संपर्क सूत्र दिन रात कार्य करेंगे। सभी शरण-गृहों में हवादार कमरों, पीने एवं अन्य आवश्यकताओं के लिये जल एवं निकास, स्नान एवं शौच सुविधाओं शरण गृहों के लिये पर्याप्त प्रकाश, अग्नि-सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, कीट एवं कृमि (मच्छर) नियंत्रण रुम हीटर, कंबलों की नियमित सफाई, साफ गद्दे एवं चादरें, नशा मुक्ति इत्यादि की समुचित प्रबंध होने चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी बेघर लोगों के खाने के लिये कुछ गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से प्रबंध करें। इसी प्रकार स्थानीय राजकीय चिकित्सयालों से संपर्क करके शहरी बेघर लोगों के स्वास्थ्य निरीक्षण का भी प्रबंध किया जाये।  उन्होंने कहा कि आदेशों की पालना करके पालना एवं प्रगति रिपोर्ट नियमित रुप से उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। आदेशों में इस मामले में एसडीएम पंचकूला एवं कालका को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।