कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दें राहुल गांधी, कमलनाथ को पार्टी से करें बाहर: BJP
पात्रा ने कहा, जो इंसान सिख विरोधी दंगों में शामिल था, उसे मध्य प्रदेश का सीएम बना दिया गया
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि नानावती कमीशन के द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में कमलनाथ का नाम सबूत और हलफनामे के साथ सामने आया है.’
पात्रा ने कहा, ‘जो इंसान सिख विरोधी दंगों में शामिल था, उसे मध्य प्रदेश का सीएम बना दिया गया. राहुल गांधी को उन्हें(कमलनाथ) पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.’
मध्यप्रदेश चुनाव से पहले भी संबित पात्रा ने कमलनाथ के नाम पर मजाक बनाया था. उन्होंने कहा था, ‘आज इस मंच से हम कमलनाथ जी को एक नया नाम दे रहे हैं. वो कमल नाथ नहीं, कमीशन नाथ हैं. मध्यप्रदेश की जनता को कमीशन नाथ नहीं चाहिए, यहां कमल ही खिलेगा.’
हालांकि चुनाव नतीजों में बीजेपी को मध्यप्रदेश में हार का मुंह देखना पड़ा और 15 सालों बाद कांग्रेस ने राज्य में शानदार वापसी की. कांग्रेस ने एमपी फतेह के बाद कमलनाथ को राज्य का सीएम बना दिया.
गौरतलब है कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में सिख विरोधी दंगे हुए थे. सज्जन कुमार और कमलनाथ पर इन दंगों को भड़काने का आरोप लगा था.
कमलनाथ पर आरोप था कि गुरुद्वारा रकाबगंज में वह दंगों के दौरान दो घंटे तक मौजूद थे और उन्होंने भीड़ का नेतृत्व किया. हालांकि सज्जन सिंह को इस मामले में उम्रकैद की सजा मिली है वहीं कमलनाथ को सीएम बनाए जाने पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो रही हैं और उन पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं.