Wednesday, March 12
फोटो और खबर: कपिल नागपाल

सोमवार 17-12-2018 को सांय 4:15 बजे हजरस पंचकूला के सभी साथी जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला के कार्यालय में पहुंचेंगें
रा उ वि बिल्ला मे हमारी साथी अध्यापिका के साथ हुये जातिवादी प्रताड़ना व तिरष्कार के विरोध मे दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने के लिये प्रदर्शन किया जायेगा
शिक्षक का जाति के आधार पर अपमान होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।हम अपने किसी व्यक्ति के साथ जाति के आधार पर अत्याचार सहन नहीं करेंगें ये तो हद हो गयी कि हमारी बहन बेटी का अपमान व तिरस्कार हुआ है हम किस तरह सहन कर सकते या चुप रह सकते है
सभी साथियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुच कर अपना सहयोग देने का कष्ट करे