कोरल पुरनूर:
चण्डीगढ़ के रायपुर कलाँ बलटाना रोड पर ठेका खोल कर चण्डीगढ़ अपनी कमाई के साधन पुख्ता कर रहा है वहीं नियमों की सर ए आम धज्जियाँ उड़ रही हैं।
बलटाना रेलवे फाटक के कारण इस क्षेत्र में आम तौर पर भीड़ रहती है। बहुत बार ठेके और अहाते से शराब पी कर बाहर आते लोगों की वजह से सड़क पर चल रहे यातायात में भी रुकावट आती देखी जाती है क्योंकि नशे की वजह से अपने पर अंकुश न होने की वजह से सड़क के बीचो बीच चलना और बाद में वाहन चालकों से उलझना यहाँ रोज का काम हो गया है।
सिटी ब्यूटीफुल चण्डीगढ़ जो कि स्मार्ट होने का भी दावा करता है क्या वाकई ही इसका हकदार है।