Wednesday, December 25


मानद महासचिव कृष्ण ढुल और एसडीएम पंकज सेतिया ने दंपति को मिठाई खिला दी शुभकामनाएं


पंचकूला, 11 दिसंबर:
लद हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशु गृह पंचकूला से मास्टर समीर को नया परिवार गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले कुलदीप सिंह और उनकी धर्मपत्नी जगजीत कौर के रूप में मिला है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल व पंचकूला एसडीएम श्री पंकज सेतिया ने मास्टर समीर को गोद लेने वाले कुलदीप सिंह और उनके परिवार को मुंह मीठा करवा समीर की जिम्मेदारी उसके नए परिवार को सौंपी। भारत सरकार की अडॉप्शन एजेंसी कारा के तहत सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गुरदासपुर के दंपति को मास्टर समीर की जिम्मेदारी सौंपी गई। गुरदासपुर निवासी कुलदीप सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने कहा कि यह उनके लिए नए जीवन की शुरुआत है और उनके जीवन में समीर के रूप में उनका भविष्य बेहद सुनहरा है। वे इसके लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के हमेशा धन्यवादी रहेंगे कि उन्होंने उन्हें जीवन की सबसे बड़ी खुशी प्रदान की है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद इस क्षेत्र में बेहतरीन व सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वे समीर को अच्छी शिक्षा दिलाकर उसे बड़ा अफसर व अच्छा इंसान बनाएंगे। इस अवसर पर मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मुख्य अडॉप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद बच्चे की जिम्मेदारी मां बाप को सौंपता है और यह उनके लिए भी काफी मुश्किल समय होता है क्योंकि लंबे समय तक बच्चे का पालन पोषण करने से बच्चों से जुड़ाव होना भावुक होने वाले पल होते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् पूरी प्रतिबद्धता के साथ बच्चों के कल्याण से जुड़े कार्य कर रहा है। इस अवसर पर पहुंचे एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि यह बेहद खुशी का विषय है कि एक दंपति को नया जीवन शुरू करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का बहुत बड़ा योगदान है। वे समीर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं वह उनके नए मां बाप को बधाई देते हैं। इस अवसर अडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के जन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल उपस्थित रहे।