Wednesday, December 25


जिला व खंड स्तर पर मनाया जाएगा तीन दिवसीय गीता महोत्सव-पंकज सेतिया


प्ंाचकूला 11 दिसम्बर:
गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा जिला मुख्यालय व खंड स्तर पर 16 से 18 दिसम्बर तक तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम किया जाएगा।
गीता महोत्सव के भव्य एवं शानदार आयोजन को बैठक लेकर जिला सचिवालय स्थित कार्यायल में आयोजित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय गीता जयंती उत्सवों के माध्यम से पवित्र एवं धार्मिक ग्रन्थ गीता का संदेश जन जन तक पहंुचाना हैं ताकि प्रदेश का हर व्यक्ति गीता की पवित्रता को अपने जेहान में संजोकर अपने जीवन को सार्थक बना सके।
श्री सेतिया ने बताया कि गीता जयंती उत्सव के पहले दिन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं सामाजिक संगठनो का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों का सेमिनार आयोजित किया जागा। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन पुलिस एवं सरकारी विभागांे का सेमिनार आयोजित होने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसी प्रकार उत्सव के तीसरे दिन आम जन की भागीदारी के साथ बड़े सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के प्रबुद्ध नागरिक गीता अपने व्याख्यान एवं प्रस्तुति देंगे तथा कार्यक्रम में कुरूक्षेत्रा एण्ड गीता महोत्सव पर पर ग्लोबल चैंटिग एवं फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि उत्सव के तीसरे दिन सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नगर कीर्तन एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें गीता अध्याय के अनुरूप झांकियां तैयार करवाई जाएंगी, ताकि नागरिक गीता के संदेश से प्रेरित हो सकें। इस प्रकार गीता महोत्सव में शहर की सामाजिक संस्थाओं को शामिल कर उनसे भरपूर सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के माध्यम से हर नागरिक व हर घर तक गीता का ंसंदेश पहुंचे और ताकि हर छोटा-बड़ा इस ग्रन्थ से प्रेरणा ले सके। जिला मुख्यालय पर गीता महोत्सव भव्य ढंग से आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम श्रीमति रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, लेखाधिकारी रविंद्र यादव, हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य एवं जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य श्याम लाल बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन- 4 से 6    पंचकूला के उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री पंकज सेतिया गीता उत्सव के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए