पूर्व सीएम ने सरकार को दी चेतावनी, ऑटो चालकों की मांगें तुरंत करें पूरी करें सरकार
हुड्डा बोले, कुछ दिन की ही बात, प्रदेश में भारी बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार, ऑटो यूनियन की होगी सभी मांगें पूरी
कांग्रेस ने हमेशा गरीब व आम आदमी के हक की है बात, भाजपा सरकार ने गरीबों के साथ किया अन्याय
रोहतक पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा, प्रदेशस्तरीय ऑटो रिक्शा चालक एकता सम्मेलन को किया संबोधित
रोहतक, 9 दिसंबर 2018
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा से आज प्रत्येक वर्ग परेशान है, निगम चुनाव में सीएम क्या पूरी कैबिनेट प्रचार-प्रसार करे ले, भाजपा कभी चुनाव नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब वर्ग के लोगों के साथ अन्याय किया है, जिसे लोग भूले नहीं है। पूर्व सीएम ने सरकार को चेताया और कहा कि ऑटो पर जो अनाप-सनाप टैक्स लगाएं गए है, उन्हें तुरंत वापिस ले और उन्होंने ऑटो चालकों को आश्वासन दिया कि कुछ दिन की ही बात रह गई है, प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी और सरकार बनने पर उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस दौरान पूर्व सीएम ने लोगों से आह्वान किया कि निगम चुनाव में कांग्रेस समर्थित मेयर के लिए मतदान करें, जिससे वह वोट की कीमत से अपनी ताकत का अहसास कराए।
रविवार को पूर्व सीएम हुड्डा रोहतक पहुंचे और उन्होंने प्रदेशस्तरीय ऑटो रिक्शा चालक एकता सम्मेलन को संबोधित किया। हुड्डा ने कहा कि ऑटो चालक गरीब तबके से आता और उन्हें परिवार के गुजर-बसर के लिए ऑटो चालक को सुबह घर से निकलना पड़ता, यहीं नहीं ऑटो चालक एक तरह से समाज सेवा भी कर रहा है, लेकिन भाजपा सरकार ने ऑटो पर अनाप-सनाप टैक्ट लगाकर उन्हें आर्थिक कमर तोडऩे का काम किया है। कांग्रेस शासन काल के दौरान ऑटो चालकों की जो समस्या सामने आई उसे तुरंत दूर किया गया, लेकिन साढे चार साल के भाजपा शासन काल के दौरान सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान 154 वायदे किये थे, अब सरकार ही बता दे कि कितने पूरे किये। प्रदेश की जनता जानती है कि सरकार ने किस तरह से लूट व झूठ की राजनीति की है।
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को प्रचार प्रसार करने का हक है, सीएम या पूरी कैबिनेट लग जाएग तब भी भाजपा कहीं पर भी मेयर का चुनाव नहीं जीत पाएगी। सम्मेलन में ऑटो रिक्शा चालक एकता समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम को स्वागत किया और मांग पत्र सौंपा, जिसपर पूर्व सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ऑटो चालकों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। पूर्व सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद समर्थित मेयर प्रत्याशी सीताराम सचदेवा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक बीबी बतरा, राजनीति सलाहकार प्रो. विरेंद्र, अनीता मिगलानी ऑटो एकता समिति के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में ऑटो चालक मौजूद रहे।