पंचकूला 7 दिसंबर।
हम अपने सैनिकों के बलिदान और सेवाओं का कर्ज तो नहीं उतार सकते, लेकिन उन्हें बेहतर सुविधाएं व सम्मान देकर उनके प्रति अपना फर्ज निभा कर सरानहीय कार्य कर सकते हैं।
यह बात उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार मेें जिला सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अधिकारियों को झण्डे लगवाते हुए कही। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर देशभर में झण्डे वितरित करके एकत्रित की जाने वाली राशि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के पुनर्वास तथा भूतपूर्व सैनिकों,सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण पर खर्च की जाती है।
झण्डा दिवस पर जिला सचिवालय के सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को झण्डा लगाकर वीर सैनिकों के कल्याण में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर का दिन पूरे देश में ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि इस दिन हम अपने शहीदों का स्मरण करते हैं और सशस्त्र सेनाओं के प्रति एकजुटता दर्शाते हैं।
इस अवसर पर सैनिक बोर्ड सचिव कर्नल नरेश ने उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को झण्डे लगाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम श्रीमति रिचा राठी, जिला सैनिक बोर्ड के कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।