पंचकूला
स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी अंडर 19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वीरवार को किया गया। जिसमें आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबास्सी ने गुरूसागर क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया और पहली स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी ट्रॉफी जीती। रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और आईपीएल प्लेयर अमित उनियाल और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्पोकसपर्सन सुशील कपूर ने विजेताओं को पुरस्कारों बांटे।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभुजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ राउंडर घोषित किया गया। आईवीसीए डेराबस्सी के अमन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। आईवीसीए के विशाल मौदगिल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और जकीर अहमद को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया।
पहले गुरुसागर क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी करते हुए 29 .3 ओवरों में केवल 92 रनों की पारी खेली। 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईवीसीए ने केवल 16.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया और केवल 2 विकेटों के नुकसान पर टूर्नामेंट जीत लिया।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभाजीत सिंह 24, धनंजय शर्मा 22, आर्यन दत्त 15 रन बनाये। मनदीप भारद्वाज 14 रन देकर 5, युगम 10 दन देकर 3, कमलप्रीत सैनी 23 देकर दो विकेट झटके। आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी के तवेलीन सिंह 53 नाबाद, शरवण शर्मा 28 रन बनाये। लोवकेश ने 17 देकर 1, कार्तिक ने 12 रन एक विकेट झटका।
Trending
- स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में करियर की अपार संभावनाएं : डॉ. जयपाल
- जम्मू कश्मीर की सरहद पर खड़े भारतीय सैना के जवानों के लिए हुआ 140 यूनिट्स रक्त एकत्र
- अर्जुन कुमार को वेव्स 2025 में ‘बेस्ट एनिमेटर’ अवॉर्ड मिला
- काव्य गोष्ठी में चला कविताओं का दौर
- भारत को विकसित बनाने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में खाद्य सुरक्षा व मिलावट पर किया जागरूक
- भारत की नंबर 1 निजी यूनिवर्सिटी-चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपनाया कड़ा रुख
- राशिफल, 17 मई 2025