पंचकूला
स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी अंडर 19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वीरवार को किया गया। जिसमें आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबास्सी ने गुरूसागर क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया और पहली स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी ट्रॉफी जीती। रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और आईपीएल प्लेयर अमित उनियाल और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्पोकसपर्सन सुशील कपूर ने विजेताओं को पुरस्कारों बांटे।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभुजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ राउंडर घोषित किया गया। आईवीसीए डेराबस्सी के अमन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। आईवीसीए के विशाल मौदगिल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और जकीर अहमद को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया।
पहले गुरुसागर क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी करते हुए 29 .3 ओवरों में केवल 92 रनों की पारी खेली। 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईवीसीए ने केवल 16.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया और केवल 2 विकेटों के नुकसान पर टूर्नामेंट जीत लिया।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभाजीत सिंह 24, धनंजय शर्मा 22, आर्यन दत्त 15 रन बनाये। मनदीप भारद्वाज 14 रन देकर 5, युगम 10 दन देकर 3, कमलप्रीत सैनी 23 देकर दो विकेट झटके। आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी के तवेलीन सिंह 53 नाबाद, शरवण शर्मा 28 रन बनाये। लोवकेश ने 17 देकर 1, कार्तिक ने 12 रन एक विकेट झटका।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान