पंचकूला
स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी अंडर 19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वीरवार को किया गया। जिसमें आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबास्सी ने गुरूसागर क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया और पहली स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी ट्रॉफी जीती। रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और आईपीएल प्लेयर अमित उनियाल और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्पोकसपर्सन सुशील कपूर ने विजेताओं को पुरस्कारों बांटे।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभुजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ राउंडर घोषित किया गया। आईवीसीए डेराबस्सी के अमन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। आईवीसीए के विशाल मौदगिल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और जकीर अहमद को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया।
पहले गुरुसागर क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी करते हुए 29 .3 ओवरों में केवल 92 रनों की पारी खेली। 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईवीसीए ने केवल 16.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया और केवल 2 विकेटों के नुकसान पर टूर्नामेंट जीत लिया।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभाजीत सिंह 24, धनंजय शर्मा 22, आर्यन दत्त 15 रन बनाये। मनदीप भारद्वाज 14 रन देकर 5, युगम 10 दन देकर 3, कमलप्रीत सैनी 23 देकर दो विकेट झटके। आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी के तवेलीन सिंह 53 नाबाद, शरवण शर्मा 28 रन बनाये। लोवकेश ने 17 देकर 1, कार्तिक ने 12 रन एक विकेट झटका।
Trending
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन