जनरल रणबीर सिंह लठवाल चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में हुए शामिल ।


चंडीगढ़, 6 दिसम्बर 2018

सोनीपत के गाँव मुंडलाना निवासी जनरल रणबीर सिंह लठवाल आज अपने अनेकों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए I अपने समर्थकों के साथ चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर पहुंचे जनरल लठवाल ने राहुल गाँधी व चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छत्तीस बिरादरी और सभी धर्मों का मान-सम्मान है और इन्हीं नीतियों व ऐसे ही कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया हैI जनरल लठवाल मुंडलाना गाँव से फ़ौज में भर्ती होने वाले पहले अधिकारी बने जब उन्होंने 1978 में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ज्वाइन कीI भारतीय सेना में 36 साल की सेवा में जनरल लठवाल अपनी कर्मठता एवं कार्यकुशलता के लिए याद किये जाते हैंI उन्होंने कहा कि वे अपने 36 साल के तजुर्बे और कौशल को कांग्रेस पार्टी की प्रगतिशील सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में समर्पित करना चाहते हैंI

रणबीर सिंह ने कहा कि झूठे वायदे करके और दिखावटी देशभक्ति का ढोंग कर देश और प्रदेश में भाजपा ने सत्ता हासिल की और चार साल बीत जाने के बाद आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया बल्कि उनके जनविरोधी फैसलों के कारण हर वर्ग में त्राहि-त्राहि मची है जिससे समाज का हर वर्ग दुखी है और प्रदेश में चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही एक ऐसे जन नेता हैं जो इस अन्यायपूर्ण सरकार से लोगों को निजात दिला सकते हैंI आज प्रदेश की जनता की निगाहें हुड्डा साहब की तरफ टिकी हैं और लोगों को उनके नेतृत्व से ही आस हैI

जनरल रणबीर सिंह लठवाल के कांग्रेस में शामिल होने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है जब सभी बिरादरियों व सकारात्मक सोच के लोग एकजुट होकर इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ने का काम करें क्योंकि आज भाजपा की सरकार ने युवा, किसान, दलित, पिछड़ा वर्ग, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी को उत्पीड़न और शोषण करने का काम किया हैI

उन्होने कहा कि रणबीर सिंह हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं और उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से प्रदेश में पार्टी और मजबूत होगी और उनको और उनके साथियों को पूरा सम्मान मिलेगा।
इस मौके पर आज़ाद सिंह जटायन, समय राम खत्री, राजेंद्र सिंह रोहिल्ला, आज़ाद सिंह बधवार आदि उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply