Chandigarh police issued a lookout notice for these two men


A case FIR No. 455 Dated 05.12.18 U/S 307, 506, 34 IPC and 25-27-54-59 Arms Act was registered in PS-Manimajra Chandigarh. During investigation the CCTV footage was obtained at the crime spot and attached sketches have been developed on the basis of CCTV footage. Any information/ clue about these persons may be given on following phone numbers.

SHO Manimajra – 9779580950

SDPO-EAST – 9779580908

PS Manimajra – 0172-2734082, 2751020

Crime Branch – 0172-2746097

13th Edition of PITEX 2018 begins  


Industrialists to Play a key role in Punjab’s development: Soni

Punjab government committed to extend every possible help to the industrialists


Amritsar, December 6, 2018

Punjab Food Processing Minister O.P Soni asked industrialists to play an important role in Punjab’s development. The minister made the statement at the inaugural of the 13th edition of PITEX 2018 organised the PHD Chamber of Commerce & Industry, here today.

The PITEX 2018 signature event is organised by the PHD Chamber of Commerce & Industry, held in holy city Amritsar every year which helps open up new avenues of networking and scaling up of business in Punjab.

The state government is committed to extend every possible help to the industrialists claimed Soni in his inaugural address to industrialists of various countries participating in the expo. Strength of a state depends upon the growth of its industrial sector. A flourishing industrial sector helps strength the socio-economic sectors of a state besides proving numerous job avenues to the unemployed youth, he said.

To facilitate and boost the industry in Punjab, Capt. Amarinder Singh led Punjab government has implemented an industrialist friendly policy offering a wide range o facilities, he claimed.

Presiding over the function, Gurjit Singh Aujla, MP, Amritsar, said that union government has ignored Punjab by not providing special industrial packaging thus derailing the state especially its bordering districts in terms of industrial development. Aujla claimed to have raised the issue special package to Punjab in the Lok Sabha.

Vini Mahajan, ACS, Punjab, said ruled out economic development without the cooperation of industrialists. She claimed that directions have been issued to the officials of the Punjab Industries Department to hold more and more meetings with the industrialists and young entrepreneurs to hear their grievances and suggestion and find out the remedies so that the industry could be promoted in a well planned way.

Rajeev Talwar, president of  PHD Chamber of Commerce and Industry, announced all cooperation to the projects to be undertaken for industrial development by the Punjab government. The Chamber has always played an important role in the industrial development and has always acted as a bridge between the government and industrialists.

Those present on the occasion include District Deputy Commissioner Kamldeep Singh Sangha, Dr. Ranjit Mehta, Principal Director, PHD Chamber of Commerce, D.K Aggarwal, senior vice president, Sanjay Aggarwal , vice president, R.S Sachdeva, chairman of the Punjab chapter of the Chamber, Karan Gilhotra, Co-Chairman, and many others.

Police File

DATED 06.12.2018:

Accident

A case FIR No. 458, U/S 279, 337 added 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Kailash R/o # 4166, Sector-56, Chandigarh against driver of Motor Cycle No. PB-65AT-8418 namely Ram Jiwan Yadav R/o # 25, Distt.-Mohali, SAS Nagar, Punjab who hit to cyclist near beat box Sector 55/56 dividing road, Chandigarh on 05.12.2018. Cyclist namely Rakesh Kumar R/o # 2950, Sector-56, Chandigarh (age-39 yrs) got injured and admitted in PGI, where doctor declared him brought dead. Driver of motor cycle arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Raghwinder Kumar Kharwar R/o # 25/A, Type-II, PGI Campus, Sector-12, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 20,000/-, 02 gold chains, 02 gold chains, 02 gold bangles, 10 silver coins & biscuit, 02 pair silver anklets, 03 artificial necklace and 02 artificial bangles from his residence on 30.11.2018. A case FIR No. 345, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Harjinder Singh R/o Village-Jawaharpur, Tehsil-Derabassi, District-Mohali, Punjab alleged that two unknown persons cheated Rs. 40,000/- from complainant at outside Central Bank of India, Sector-35/D, Chandigarh by alluring him for giving him Rs. 10,000/- extra for exchanging big notes with small 100-100 notes. A case FIR No. 425, U/S 420, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A girl alleged that Rakesh and Rintu both R/o Phase-II, Ramdarbar, Chandigarh obstructed their way and eve-teased complainant and her sister near Market, phase-II, Ramdarbar, Chandigarh. A case FIR No. 435, U/S 341, 354, 354B, 354D, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

जनरल रणबीर सिंह लठवाल चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में हुए शामिल ।


चंडीगढ़, 6 दिसम्बर 2018

सोनीपत के गाँव मुंडलाना निवासी जनरल रणबीर सिंह लठवाल आज अपने अनेकों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए I अपने समर्थकों के साथ चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर पहुंचे जनरल लठवाल ने राहुल गाँधी व चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छत्तीस बिरादरी और सभी धर्मों का मान-सम्मान है और इन्हीं नीतियों व ऐसे ही कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया हैI जनरल लठवाल मुंडलाना गाँव से फ़ौज में भर्ती होने वाले पहले अधिकारी बने जब उन्होंने 1978 में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ज्वाइन कीI भारतीय सेना में 36 साल की सेवा में जनरल लठवाल अपनी कर्मठता एवं कार्यकुशलता के लिए याद किये जाते हैंI उन्होंने कहा कि वे अपने 36 साल के तजुर्बे और कौशल को कांग्रेस पार्टी की प्रगतिशील सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में समर्पित करना चाहते हैंI

रणबीर सिंह ने कहा कि झूठे वायदे करके और दिखावटी देशभक्ति का ढोंग कर देश और प्रदेश में भाजपा ने सत्ता हासिल की और चार साल बीत जाने के बाद आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया बल्कि उनके जनविरोधी फैसलों के कारण हर वर्ग में त्राहि-त्राहि मची है जिससे समाज का हर वर्ग दुखी है और प्रदेश में चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही एक ऐसे जन नेता हैं जो इस अन्यायपूर्ण सरकार से लोगों को निजात दिला सकते हैंI आज प्रदेश की जनता की निगाहें हुड्डा साहब की तरफ टिकी हैं और लोगों को उनके नेतृत्व से ही आस हैI

जनरल रणबीर सिंह लठवाल के कांग्रेस में शामिल होने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है जब सभी बिरादरियों व सकारात्मक सोच के लोग एकजुट होकर इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ने का काम करें क्योंकि आज भाजपा की सरकार ने युवा, किसान, दलित, पिछड़ा वर्ग, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी को उत्पीड़न और शोषण करने का काम किया हैI

उन्होने कहा कि रणबीर सिंह हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं और उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से प्रदेश में पार्टी और मजबूत होगी और उनको और उनके साथियों को पूरा सम्मान मिलेगा।
इस मौके पर आज़ाद सिंह जटायन, समय राम खत्री, राजेंद्र सिंह रोहिल्ला, आज़ाद सिंह बधवार आदि उपस्थित थे।

Former finance minister Haseeb Drabu has resigned from the Peoples Democratic Party (PDP).

Former finance minister Haseeb Drabu has resigned from the Peoples Democratic Party (PDP).

Drabu announced his resignation in a letter to PDP president, Mehbooba Mufti.

“Even though I have not been a dissident — you are aware I had resigned from the cabinet, assembly and party nearly two years ago which you didn’t accept — I have disengaged from the party affairs for quite some time now.”

“I didn’t precipitate the matter because I believe it is ethically and morally wrong to leave the party under whose aegis one has contested and won the seat in the legislative assembly. Now that it is over, I am hereby resigning from the JK PDP,” Drabu wrote in his letter.

Here is the resignation letter:

“It has been exactly four and a half years since I joined the J&K PDP. I may not have enjoyed every moment of it, but when I look back at it, it has been an enriching and enlightening association.

During this sojourn, I successfully contested an election under the political and ideological banner of PDP, became a Member of the Legislative Assembly of J&K and was inducted into the cabinet. As such, in this brief period, I got a full flavour of politics, in  its fascinating range from principles, pledges, to perfidies!

This journey has had its fair share of highs and lows, successes and failures, appreciation and condemnation, contentment and frustrations, and agreement and disagreements. There are many things that I am thankful for, many more I am grateful for and yet much more that I am distressed about. A slice of full life in itself as it were!

My legislative engagement has prematurely come to an end with the dissolution of the state assembly by the Governor. I don’t agree with the timing and manner in which it was done. It doesn’t credit either the democratic system or its custodian participants with any glory whatsoever.

Be that as it may, the time has come for me to bid adieu!

This had been coming for a while now. Even though I have not be a dissident —  you are aware I had resigned from the cabinet, assembly and party nearly two years ago which you didn’t accept — I have disengaged myself from party affairs for quite some time now.

I didn’t precipitate the matter because I believe it is ethically and morally wrong to leave the party under whose aegis one has contested and won the seat in the Legislative assembly. Now that it is over, I am hereby resigning from the J&K PDP.

As I do so, I do want to remember Mufti sahib who sought me out and got me into politics. Working with him made me realise that politics is not the “last refuge of scoundrels”! Occasionally, people with intellectual integrity, personal honesty and moral courage can also be found here. I was exceptionally lucky to have worked with him.  I just hope that when history judges Mufti sahib and his decision to ally with the BJP, it does so in the context and with the complexity that it deserves.

I wish the J&K PDP all the very best! May it contribute to the resolution of the long impending political issue, help in bringing about social order, peace and prosperity in the state.”

स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी अंडर 19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

पंचकूला
स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी अंडर 19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वीरवार को किया गया। जिसमें आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबास्सी ने गुरूसागर क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया और पहली स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी ट्रॉफी जीती। रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और आईपीएल प्लेयर अमित उनियाल और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्पोकसपर्सन सुशील कपूर ने विजेताओं को पुरस्कारों बांटे।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभुजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ राउंडर घोषित किया गया। आईवीसीए डेराबस्सी के अमन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। आईवीसीए के विशाल मौदगिल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और जकीर अहमद को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया।
पहले गुरुसागर क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी करते हुए 29 .3 ओवरों में केवल 92 रनों की पारी खेली। 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईवीसीए ने केवल 16.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया और केवल 2 विकेटों के नुकसान पर टूर्नामेंट जीत लिया।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभाजीत सिंह 24, धनंजय शर्मा 22, आर्यन दत्त 15 रन बनाये। मनदीप भारद्वाज 14 रन देकर 5, युगम 10 दन देकर 3, कमलप्रीत सैनी 23 देकर दो विकेट झटके। आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी के तवेलीन सिंह 53 नाबाद, शरवण शर्मा 28 रन बनाये। लोवकेश ने 17 देकर 1, कार्तिक ने 12 रन एक विकेट झटका।

पत्रकारो के साथ बदसुलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही

दिल्ली-
प्रेस काउंसिल ने राज्यसरकारों को चेताया…

पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते है. उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे…।*

पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है…।

किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती।
ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा…।
काटजू ने कहाँ कि जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते है पर वे भीड़ का हिस्सा नही होते। इस लिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मिडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है !

सभी राज्यों को दिए निर्देश

प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है… और उसमे स्पष्ट कहा है कि पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्ध सैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी…। सरकारे ये सुनिश्चित करे की पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कही न हो। पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मिडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो उसे संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है। और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

साभार: रज्जन निषाद क्राइम रिपोर्टर चित्रकूट

पोल्ट्री फार्मो पर मक्खियां पनपी तो बंद होगें-मुकुल कुमार


जनता के हित में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रशासन द्वारा गठित 6 टीमें निरंतर चलाएगीं। चैकिंग अभियान।

जनता के हित में एक सवाल यह भी उठता है की क्या जिन लोगों ने वहाँ मकान बनाए उन्हे पहले समझ नहीं थी की वह पौल्ट्री फार्म बेल्ट में मकान बनवा रहे हैं?

यह पौल्ट्री फार्म सरकार द्वारा रजिस्टेर्ड हैं और इन पर उसी पंजीकरण के पश्चात बैंकों द्वारा लोन भी दिये गए थे। कालोनी काटने से पहले ही इस हकीकत से रूबरू हो कर यहाँ निर्माण होना चाहिए था।


पंचकूला 6 दिसम्बर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बरवाला व रायपुर रानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पोल्ट्री फार्म मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनहित में मक्खियों को तुरंत बंद करें अन्यथा जनता के हित को मध्येनजर रखते हुए प्रशासन पोल्ट्री फार्मो को बंद करने में किसी प्रकार की गुरेज नहीं करेगा।
      उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला के पोल्ट्री फार्म मालिकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी व्यक्ति के व्यवसाय को बंद करने के हक में नहीं है अपितु यदि उनके व्यवसाय से जनता का जीवन प्रभावित होता है तो ऐसी कठिन स्थितियों में सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास निरन्तर शिकायतें आ रही हैं कि बरवाला, रायपुर रानी मंे मक्खियों की समस्या से गांववासी काफी दिक्कतों को झेल रहे है।
      उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 6 टीमें गठित की गई हैं जो निरन्तर पोल्ट्री फार्मो की चैकिंग करेंगी और जिस भी पोल्ट्री फार्म पर हिदायतों की उल्लंघना पाई जाएगी तो ऐेसे पोल्ट्री फार्मो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनता का हित सर्वोंपरि है और जो भी पोल्ट्री फार्म मालिक हिदायतों की अनुपालना करने में कोताही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने पोल्ट्री फार्म मलिकों को परामर्श देते हुए कहा कि उन्हें मक्खियों के पनपने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगें और हिदायतों के अनुसार फीड में दवाई एवं निर्धारित समय पर स्पे्रे सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मो की मक्खियों के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है और ऐसी परिस्थितियों में उनका भी दायित्व बनता है कि वे जनता के हित में गहन रूचि लेकर निष्ठा, लग्न एवं ईमानदारी के साथ सभी हिदायतों का पालन करते हुए मक्खियों पर अंकुश लगाकर लोगांे को राहत पंहुचाने का कार्य करें।
      उन्होंने किसानों द्वारा पोल्ट्री फार्मो से खाद ले जाते समय भी सावधानी बरतने की दिशा में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ट्री फार्म मालिक यह सुनिश्चित करें जब खाद उठाई जा रही है तो उसे किसान ढक कर ले जाएं और आबादी के पास उसका भण्डारण ना करें। उन्हांेने उपमण्डल अधिकारी (ना0)को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे इस संबंध में नोटिस भी जारी करें। इसके साथ साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संबंधित खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को पोल्ट्री फार्म से खाद उठाते समय किन किन सावधानियां का ध्यान रखना चाहिए कि दिशा मंे जागरूक करें। इसके साथ साथ कृषि विभाग के अधिकारी भी किसानों को शिविर लगाकर प्रेरित करें। उन्हांेने जिला पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान दर्शन को एसोसिएशन के 6 सदस्यों का चयन कर एसडीएम को देने को विशेष तौर पर कहा ताकि गठित टीमों के साथ तालमेल कर पोल्ट्री फार्मो पर हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह शुक्रवार को उपमण्डल अधिकारी ना0  पंचकूला बैठक आयोजित कर समीक्षा करेंगंे। इसके साथ ही 15 दिन के बाद स्वंय वे भी समीक्षा बैठक लेकर रिर्पोट लेगें। उन्होंने पोल्ट्री फार्म के मालिकों को निर्देश दिए कि वे मरे हुए पक्षियों को भी गहरा गढ्ढा खोदकर उनकी उचित व्यवस्था करें।
      इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने  स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन पोल्ट्री फार्मो पर लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिला पोल्ट्री फार्म एसोेसिएशन भी उचित कार्य नहीं कर रही। यही कारण है कि मक्खियों की समस्या से लोगों को जूझना पड रहा है।  एसोसिएशन को ऐसे पोल्ट्री फार्मो का चयन भी करना होगा जो लापरवाही बरत रहे हैं। यह तभी सम्भव होगा जब एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रभावी एवं कारगर ढंग से कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में यह मुद्दा विशेषतौर पर उठाया गया है। इसलिए अब सख्त कदम उठाकर प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए मजबूरन उनके व्यवसाय को बंद करना होगा अन्यथा पोल्ट्री फार्म के मालिक शीघ्र ही इस दिशा में सुधार कर लें उनके पोल्ट्री फार्म से पनपने वाली मक्खियों से गांववासियोें को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिन पोल्ट्री फार्मो पर अनियमितताएं पाई गई उन्हें प्राथमिकता के आधार अधिनियम के तहत जनता के हित में बद कर दिया जाएगा।
      इस मौेके पर जिला पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह ने उपायुक्त को विश्वास दिलवाया कि वे इस दिशा में जनता के हित में विशेष कदम उठाएगें और शीघ्र ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगें। उन्होंने बताया कि जून- जूलाई व सितम्बर-अक्तूबर में पोल्ट्री फार्मो से खाद निकालने का समय निर्धारित किया गया है और इसी दौरान मक्खियों की समस्या पैदा हो जाती है क्योंकि किसान खाद ले जाते समय सावधानियों नही बरतते और आबादी के पास स्टोरेज भी कर लेते है। उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को डा. कदम सिंह के साथ बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे मक्खियों की समस्या से निजात के लिए विस्तार से चर्चा की जाएगी।
      इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, सीईओ जिला परिषद निशु सिंगल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, संबधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों सहित जिला पोल्ट्री फार्म एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Bengal BJP chief’s vehicle attacked, TMC blamed

Dilip Ghosh was attacked when he was on his way to Mathabhanga in Cooch Behar district to attend the party’s Rathyatra.

West Bengal:

Bharatiya Janata Party president Dilip Ghosh’s vehicle was attacked Thursday at Sitalkuchi area of Cooch Behar district by unidentified miscreants.

Mr. Ghosh is in the district to take part in the saffron party’s ‘Rathyatra’. He was attacked when he was on his way to Mathabhanga in the district.

“TMC leaders attacked my car and shouted slogans demanding that I should go back. Some of my party workers were injured during the violence. The police were watching merely as mute spectators,” he said after the incident at Sitai More in Sitalkuchi.

Senior TMC leader Rabindranath Ghosh termed the allegation as baseless and said the attack was a fallout of infighting in BJP.

The district police administration said they are looking into the incident.

Save Democracy Rally

BJP president Amit Shah is scheduled to kickstart the party’s ‘Save Democracy Rally’, comprising three ‘Rath Yatras’, in the state.

BJP has claimed that the Rath Yatra would be a “game changer” in West Bengal politics and Shah had set a target of winning 22 out of 42 Lok Sabha seats in the state.

Apart from Prime Minister Narendra Modi and Shah, several top BJP leaders and chief ministers such as Rajnath Singh, Arun Jaitley, Nitin Gadkari, Nirmala Sitharaman, Raman Singh, Yogi Adityanath, Uma Bharati and Giriraj Singh will participate in the campaign.

Mr. Modi is likely to attend four rallies to give a thrust to the party’s campaign in the state ahead of the 2019 Lok Sabha polls.

सोमनाथ मंदिर को सोने से मढ़ने का संकल्प लेना चाहिए: अमित शाह


शाह ने कहा, ‘एकमात्र जवाब है…मंदिर के वैभव को बहाल करने के लिए एक संकल्प लें. जिस गति से कार्य चल रहा है, आप जल्द ही मंदिर के ऊपर लगे सभी कलशों को स्वर्ण में मढ़ा देखेंगे.’


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि लोगों को ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को लूटने वालों के खिलाफ क्रोध की भावना नहीं रखनी चाहिए बल्कि उसे ‘पूरी तरह से सोने से मढ़कर’ उसके पुराने गौरव को बहाल करने का संकल्प लेना चाहिए.

सोमनाथ ट्रस्ट के न्यासी शाह ने यह टिप्पणी पास के तट के किनारे एक पर्यटक पैदल पथ की आधारशिला रखने के बाद की. शाह ने कहा, ‘करीब एक करोड़ श्रद्धालु यहां प्रत्येक वर्ष आते हैं. ट्रस्ट ने भीड़ के लिए इंतजाम के वास्ते कई पहल की हैं. यद्यपि मेरा मानना है कि मंदिर का विकास अधूरा है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे जैसे लोग जो इस मंदिर से बचपन से जुड़े हुए हैं, उनके लिए उसका विकास तब तक बेमतलब है जब तक इसे पूरी तरह से स्वर्ण से मढ़ नहीं दिया जाता.’

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रिकार्ड से पता चलता है कि यह मंदिर कभी सोने और चांदी से ढका हुआ था और उसकी रक्षा के लिए कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी.

उन्होंने कहा, ‘मंदिर को हालांकि पूर्व में कई बार नष्ट किया गया और लूटा गया, लेकिन लोगों को कोई द्वेष नहीं रखना चाहिए और बदला लेने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.’

शाह ने कहा, ‘एकमात्र जवाब है…मंदिर के वैभव को बहाल करने के लिए एक संकल्प लें. जिस गति से कार्य चल रहा है, आप जल्द ही मंदिर के ऊपर लगे सभी कलशों को स्वर्ण में मढ़ा देखेंगे.’