फरीदाबाद :
स्टेट विजिलेंस ने आज सांय एक हवलदार को पल्ला थाना से एक स्कूटी छोड़ने के एवज में 10000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए आरोपी हवलदार के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद, उसे सेंट्रल थाने के हवालात में बंद कर दिया हैं। यह स्कूटी एक शराब माफिया की थी।
डीएसपी विजिलेंस रतन सिंह बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता बरुण चन्ना ने कहा कि वह बीते 30 नवंबर को उसके स्कूटी को शराब की पेटी ले जाते हुए पकड़ा था। इस संबंध में उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया और उसने अपनी जमानत अदालत से करवा ली, इसके बाद वह अपनी स्कूटी को छुड़वाने के लिए गया तो पल्ला थाना में तैनात हवलदार व जांच अधिकारी चंद्रपाल ने उससे स्कूटी छोड़ने के एवज में 10000 रूपए रिश्वत की मांग की,जिसको देना उसने स्वीकार कर लिया। इस बीच में उसने उसे रंगे हाथों पकड़वाने हेतु शिकायत स्टेट विजिलेंस से कर दी। आज तय समय के अनुसार सांय को रिश्वत के 10000 रूपए देने के लिए पल्ला थाना में पहुंचा, जैसे ही उसने उसे रिश्वत के नगद 10000 रूपए दिए के तुरंत बाद उसे विजिलेंस की टीम ने हवलदार चंद्रपाल ने पकड़ लिया और उसके पास से रिश्वत के 10000 रूपए बरामद कर लिया। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि रिश्वत वाला नॉट 500 -500 रूपए के 20 नोट थे, सभी नोटों में केमिकल युक्त पाऊडर लगे हुए थे के बाद आरोपी हवलदार चंद्रपाल का हाथ धुलवाया गया। उनका कहना हैं कि आरोपी हवलदार चंद्रपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी हवलदार को सेंट्रल थाने के हवालात में बंद कर दिया।