Tuesday, January 7


अब 1600 रुपए की सब्सिडी सरकार की ओर से वितिय सहायता दी जाएगी। 


पंचकूला 4 दिसम्बर:
खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा जिला के  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को गैस कनैक्शन मुहैया करवाने के साथ ओपीएच परिवारों को भी गैस कनैक्शन मुहैया करवाने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 26 जनवरी तक सभी खाकी कार्ड धारकों को गैस कनैक्शन जारी किए जाएगें। इसके बाद पंचकूला गैस कनैक्शन युक्त जिला बन जाएगा।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ओपीएच स्कीम में सभी खाकी कार्ड धारकों को गैस कनैक्शन की इस योजाना के तहत 1600 रुपए की वितिय सहायता सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। शेष 633 रुपए की राशि उपभोक्ताओं को स्वंय वहन करनी होगी। यह केवल सुरक्षा होज पाईप, ब्लू बुक आदि का चार्ज है। परन्तु इसमें चूल्हा व गैस की कीमत शामिल नहीं होती। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि वे अन्य प्राथमिक परिवार ओपीएच जिनके घर में पहले से कोई गैस कनैक्शन नहीं है और राशन कार्ड की मुखिया महिला है। ऐसे  पात्र  परिवारों को सरकार की ओर से इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
उपायुक्त बताया कि प्राथमिक परिवार जिनके पास खाकी कार्ड है तथा उनके पास पहले कोई एलपीजी गैस कनैक्शन नहीं है। ऐसे परिवारों को सब्सिडी वाला गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है और ऐसे पात्र व्यक्ति गैस कनैक्शन अवश्य लें ताकि उन्हें सरकार की योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी परिवारों को गैस कनैक्शन मुहैया करवाना सरकार का मुख्य ध्येय है ताकि प्रदूषण रहित खाना पकाने हेतू इंधन उपलब्ध करवाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी पीले व गुलाबी कार्ड धारक परिवार जिनके पास एलपीजी गैस कनैक्शन नहीं है वे भी निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र जमा करके इस योजना का लाभ ले सकते है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।