“डॉ के सी बांगड़ अपने मन मे किसी तरह का कोई वहम न पालें , जनता सारा वहम निकाल देगी”

पंचकूला।

“डॉ के सी बांगड़ अपने मन मे किसी तरह का कोई वहम न पालें , जनता सारा वहम निकाल देगी” कहना है, इंडियन नेशनल लोक दल के युवा नेता एवं हरियाणा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला के पुत्र कर्ण सिंह चौटाला का। जिसने भी गद्दारी कर के पार्टी का साथ छोड़ा है उसका हश्र जनता के हाथों बुरा ही हुआ है। प्रो सम्पत सिंह इसका उदाहरण हैं।

कर्ण चौटाला मंगलवार को पंचकूला में युवा संवाद सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से रू ब रू हुए। डॉ बांगड़ पर निशाना साधते हुए कर्ण ने कहा आज बांगड़ जो भी है इनेलो की बदौलत है।

अपने दायित्व के बारे में बात करते हुए कर्ण ने कहा उन्हें युवाओं से संवाद बढाने का कार्यभार सौंपा गया है जिसे वह बखूबी निभाएंगे।
अपने चचरे भाई दुष्यंत चौटाला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने पड़दादा चौधरी देवीलाल की बात अधिकार मांगने से नहीं छीनने से मिलते हैं को गलत ढंग से अपनाया। चौधरी देवीलाल ने यह बात प्रदेश की जनता के लिए कही थी लेकिन दुष्यंत ने परिवार में ही लागू कर दी और मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मान लिया। जो की सरासर गलत है।

युवाओ को सम्बोधित करते हुए कर्ण ने कहा कि हालांकि युवा आज बहुत तरक्की कर रहे हैं और बहुत जोश भी है परन्तु हर समय उन्हें बड़ों के मार्गदर्शन की आवश्यकता है उनकी छत्र छाया में रह कर ही तरक्की की जा सकती है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply