युवा कार्यकर्ता संवाद में खचाखच भरी भीड़ को देखकर हुए गद्गद, भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे चौटाला, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी एवं कुलभुषण गोयल ने भी किया संबोधित
पंचकूला, 4 दिसम्बर। जननायक चौ. देवीलाल वो महान इंसान थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री तक के पद का त्याग कर दिया था, लेकिन आज कुछ लोग जननायक चौ. देवीलाल से तुलना करते है और रात को सीएम का सपना लेकर सोते है, भला ऐसी सोच से कैसे प्रदेश का विकास हो सकता है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उन लोगों की ऐसी सोच कैसे प्रदेश के हित में हो सकती है। इनेलो एक ऐसा परिवार है, जिसमें नेता से बढक़र कार्यकत्र्ता को सम्मान मिलता है, यहीं कारण है कि आज पार्टी चटन की तरह मजबूत है। उक्त दावा अपनो पर यह तंज नेता प्रतिपक्ष चौ. अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने आज पंचकूला सैक्टर-6 स्थित जाट भवन में पंचकूला युवा कार्यकत्र्ता संवाद सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहें। इससे पूर्व पंचकूला पहुंचने पर युवा इनेलो नेताओं ने कर्ण चौटाला का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और पार्टी के जमकर नारे लगाएं।
कर्ण चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला लोगों के हकों की बात कहीं थी कि हक मांगने से नही छीनने से मिलते है, लेकिन हमारे कुछ नेता इस पक्ति को अपने ऊपर ले चले और अपने स्वार्थ की बातें करने लगे। हरियाणा प्रदेश में युवा संवाद सम्मेलन चल रहे है और इन सम्मेलनों में युवाओं का भारी संख्या में पहुंचना कहीं न कहीं इनेलो की लोकप्रियता को दर्शाता है। इनेलो पार्टी ने हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लडऩे का काम किया है और बड़ी गंभीरता के साथ प्रदेश की जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाया और जिन मुद्दों पर सरकार का नकरात्मक रवैया रहा, उन पर सरकार के सामने जमकर विरोध जताया। चौटाला ने कहा कि आज युवा वर्ग का सरकार शोषण करने पर तुली है, युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है और न ही युवाओं को सरकार बेरोजगारी भत्ता दे पा रही है और इतना ही नही सरकार युवाओं की शिक्षा पर भी कोई ध्यान नही दे रही है, जिससे आज के वक्त की बात करें तो युवा सबसे ज्यादा पीडि़त है। इनेलो की सरकार बनने पर सरकार खासकर युवाओं की समस्याओं पर गंभीरता के साथ काम करेगी।
103 बुखार फिर भी चौटाला युवाओं के बीच विचार रखने पहुंचे—
मंच ने संबोधित करते हुए इनेलो युवा प्रदेशाध्यक्ष जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि कर्ण चौटाला को आज 103 बुखार था और जब उन्हें लेने के लिए उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचने तो वो बुखार से कांप रहे थे, फिर विचार हुआ कि कार्यक्रम स्थगित कर दे, लेकिन कर्ण चौटाला नही माने और वो बुखार में ही युवाओं के बीच पार्टी की नीतियों का प्रचार करने के लिए पहुंच गए। हमारे नेताओं में जनता के दर्द की फिक्र है। चौटाला मंच से बुखार के चलते ज्यादा देर संबोधित कर नही पाए और उन्होंने करीब 10 मिनट में ही अपनी बात को खत्म कर दिया।
भीड़ को देख गद्गद् हुए नेता–
पार्टी में चल रहे विवाद के बाद पंचकूला में होने वाले युवा संवाद सम्मेलन पर हर किसी की नजर थी, लेकिन जब सम्मेलन में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी तो जाट भवन छोटा पड़ गया और जितने लोग हॉल में थे, उतने ही लोग बाहर बैठकर नेताओं के विचार सुन रहे थे। जिला भर से भारी संख्या में पहुंचे युवाओं, पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों व समर्थकों का इनेलो जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी एवं पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कुलभुषण गोयल ने आभार व्यक्त किया और संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को लगातार जनता को पेश आ रही समस्याओं को लेकर भी कोसा। इनेलो नेताओं ने कहा कि आज लोगों को सडक़ पर सहुलियत नही मिल रही है और लोग विकास को लेकर तरस रहे है। सरकार की नीति और नीयत में खोट के चलते आज लगातार जनता त्रस्त है। इस मौके पर पर महिला विंग जिलाध्यक्ष सीमा चौधरी, बसपा जिलाध्यक्ष रोशनलाल कोच्चर, युवा जिलाध्यक्ष राजू राणा मौली, जिला परिषद् पार्षद देशराज पोसवाल सहित शीर्ष नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर जिला प्रैस प्रवक्ता एवं शहरी प्रधान एसपी अरोड़ा, हलका प्रधान विजेन्द्र शर्मा कामी, हलका प्रधान रविन्द्रपाल मैहता, वरिष्ठ नेता बलवंत भींवर, मान सिंह चरनियां, विक्रम राणा, गफूर मोहम्मद इत्यादि वरिष्ठ नेता व पदधिकारी एवं भारी संख्या में युवा कार्यकत्र्ता व पदधिकारी मौजूद थे।