राजस्थान मे चुनावी फिजा कांग्रेस से भाजपा की तरफ बदली

दिनेश पाठक अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर। विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

राजस्थान मे चुनावी रण सज चुका है प्रचार अपने चरम पर है सभी पक्षो द्वारा साम दाम दण्ड भेद की रणनीति चुनाव जीतने के लिये अपनायी जा रही है ताबडतोड रैलियो का आयोजन हो रहा है आमजन चुनावी चर्चाओ मे मशगूल है ! आज से 15 दिन पहले जहां भाजपा की हालत खराब थी वहीं कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त थी लेकिन जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती गयी चुनावी फिजा बदलती गयी !

आज फिजा पूरी तरह बदली नजर आ रही है 15 दिन पहले जहां कांग्रेस को 135 तक सीट तथा भाजपा को 50 सीट मिलने का कयास लगा जा रहा था वहीं आज स्थिति उलट गयी है अब भाजपा को 107 से 115 सीट मिलने की संभावना बताई जा रही है वही कांग्रेस 85 से 90 सीट पर आ टिकी है जिसका कारण भाजपा द्वारा प्रचार मे बढत लेना बताया जा रहा है भाजपा ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार मे झोंक दी है !

भाजपा को असली फायदा हुआ प्रदेश मे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ताबडतोड रैलिया करने का जिसमे जबरदस्त भीड देखने को मिल रही है वही भाजपा के पास स्टार प्रचारको की लम्बी फेहरिस्त है मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ,योगी आदित्यनाथ,वसुन्धरा,राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी ,स्मृति ईरानी सहित लम्बी सूची है जो रात दिन एक किये हुये है जबकि कांग्रेस के पास स्टार प्रचारको मे राहुल गांधी के अलावा अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के अलावा कोई दिग्गज नजर नही आ रहा !

प्रधान मन्त्री मोदी और अमित शाह दिन मे करीब 12 से 15 बडी रैलिया कर रहे और अन्य स्टार प्रचार भी लगभग इतनी ही रैलिया कर रहे है वही यह कमी कांग्रेस मे साफ नजर आ रही है! भाजपा जहां एकजुट नजर आ रही है और संघ के कार्यकर्ता भाजपा को जिताने मे लगे है तथा ज्यादातर नाराज नेताओ और कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है और वो भाजपा के लिये चुनावी रण मे कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन मे जुटे है वही कांग्रेस कार्यकर्ता गहलोत पायलेट गुट मे बंटा आ नजर आ रहा है वहीं कांग्रेस के अधिकतर बागी चुनाव मैदान मे डटे हुये है जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड सकता है !

राजस्थान मे तीसरी शक्ति के रूप मे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बैनीवाल भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज करा रहे है जिसका नुकसान सीधे तौर पर कांग्रेस को उठाना पडेगा ! आज से 15 दिन पहले सट्टा बाजार भी जहां कांग्रेस की 150 सीट बता रहा था भाजपा की 40 सीट बता रहा था वही सट्टा बाजार आज भाजपा की 110 सीट बता रहा है और कांग्रेस की 85 सीट बता रहा है ताजा सर्वे मे प्रदेश मे चुनावी फिजा कांग्रेस से भाजपा की तरफ मुडती दिख रही है !

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply