पंचकूला,4 दिसंबर:
आम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आज विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। यह नियुक्तियां उन्होंने आपने आवास पर हुई पार्टी की एक बैठक में पंचकूला के संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी की सिफारिश पर की हैं। इनमें हरीशइंद्र मोहन को ट्रेड विंग का उपाध्यक्ष, अनिल कुमार को कर्मचारी सैल का प्रधान, सैलिंद्र शर्मा को पंचकूला विधानसभा का उपप्रधान, राजकुमार को टोका गांव का मंडल अध्यक्ष तथा संदीप सिंह को खटोली गांव का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इन सबको इनकी निुयक्ति पर बधाई देते हुए योगेश्वर शर्मा व सुरेंद्र राठी ने उम्मीद जताई कि ये सभी पार्टी की नीतियों को गांव गांव व अपने इलाके में पहुंचाने के लिए जी जान से काम करेंगे।