पंचकुला कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे दुष्यंत चौटाला खेमे के सेनापति डॉ के सी बांगड।
के सी बांगड़ ने भारत पाक के विभाजन का हवाला देते हुए कहा कि हमें भी अब इस परिवार के राजनैतिक विभाजन के बाद खुद को स्थापित करना है।
इसके लिए एक एक कार्यकर्ता को जी जान से मेहनत करनी होगी।
साथ ही दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसी भी तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी से परहेज करने को कहा।
नगर निगम चुनावों में अपने समर्थकों के उतारने के सवाल पर कहा कि अभी तो हम नई पार्टी की घोषणा 9 दिसंबर की जींद रैली से करने वाले हैं जिसका चुनाव चिन्ह मिलने में 2 महीने लग जाएंगे।
ऐसे में हम ये चुनाव नहीं लड़ सकते।
जींद के पांडु पिंडारा में समस्त हरियाणा सम्मेलन के लिए 9 दिसंबर के आयोजन की पूर्व तैयारीयो का लिया जायजा।
कहा सेवा से ही सत्ता में पहूंचा जा सकता है और सत्ता प्राप्ति के बाद सेवा करना कर्तव्य – के सी बांगड
नैना चौटाला की पहल पर महिलाओं को महिला पंचायत के माध्यम से राजनीति के म॓च पर लाने का ऐतिहासिक काम हुआ है जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।
कहा पाडूं पिंडारा में होने वाले इस आयोजन में अपनी आहुति जरूर डालें ‘ के सी बांगड।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!