Wednesday, January 22

हैदराबाद:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तेलंगाना नें पार्टी के चुनाव प्रचार करने पहुंचे। राजधानी हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एआईएमआईएम के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे निजाम हैदराबाद छोड़कर भागे थे।

बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अलावा यहां कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दल चुनावी मैदान में हैं।

योगी का यह बयान भाजपा के विधायक राजा सिंह द्वारा कुछ दिन पहले दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ओवैसी का सिर धड़ से अलग करने के बाद ही संतुष्ट होंगे।