गुरुमयी हुआ पंचकूला ‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जाप से पंचकूला नगरी गूंज उठी
पंचकूला :
‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जाप से पंचकूला नगरी गूंज उठी। मौका था प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सुखमनी सेवा सोसाइटी द्वारा किए गए सुखमनी साहिब का पाठ और कीर्तन का। इस दौरान गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में हुए कार्यक्रम में
पंचकूला ,चंडीगढ़,ज़ीरक्पुर,मनीमाजरा , मोहाली की सुखमनी सेवा सोसाइटी ने भी भाग लिया।
सुबह 9 बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ
सुखमनी साहिब के पाठ के बाद सुखमनी सेवा सोसाइटीयो द्वारा कीर्तन किया गया । गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी कँवर पाल सिंह ने बताया कि भक्तों ने शबद कीर्तन गाकर निहाल किया। उन्होंने मिट्टी धुंध जग चानन होयेया , उच्चा दर बाबे नानक दा, एहो जिया खुशियां तू ले आई बाबा नानका सहित गुरु नानक देव के जीवन पर विभिन्न शबद कीर्तन प्रस्तुत किए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!