“A Cultural Fiesta-18” by Divya Public School

 

Chandigarh 2 Dec:

Divya Public School, Sector  44D Chandigarh, organized its annual function “A Cultural Fiesta-18” in the school premises on Sunday.  Rakesh Kumar Popli, PCS  Asstt. Estate Officer, U.T. was the Chief Guest on the occasion.

The programme commenced with Ganesh Vandana and Tandav. After lighting the lamp, it was followed by a welcome address by O.P Goya, President Divya Educational Society. Pre-Nursery tiny tots presented “Welcome Dance” while,nursery kids performed on Dance “Everyone Dance” and  K.G on “Folk Dance”.Primary students showed a dance on “Maine Kaha Phoolon Se “ and “Om Namah Shivaay-Fusion”. Hindi Skit –“Mobile Addiction” conveyed the message to use mobile intelligently while the English  Skit –“Old Age Home” highlighted the practice of sending senior citizens to old age home.”Rainbow dance” and “Angel Dance” mesmerized the audience . “Poverty- the problem?” was showcased with the performance of skit cum dance. Electrified “Hollywood Medley “and energetic “Bhangra and Indo –Western Fusion”enthralled the audience. The Principal Rajesh Kamal extended vote of thanks. The function concluded with the ”National Anthem”

 

One dead two critically injured in car bike mishap

by Parminder Singh Trehan

Yesterday night an accident occurred near sector 50 chandigarh between a motorcycle and a car, where injured were send to GMCH – 32.

A case FIR No. 213, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Kallu R/o Village-Khandala, Distt Mohali (PB) against driver of car No CH-01AV-9630 namely Prem Kumar R/o Village-Sardawala, Distt-Hissar (HR) who hit to M/Cycle No CH-21(T)-1693 driven by Rohit Kumar near Veeta Booth, Sector-50, Chandigarh on 01.12.2018. Complainant, Rohit Kumar & Parmod got injured and admitted in GMCH-32, where Rohit Kumar expired during treatment. Later driver of car arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Police File

DATED 02.12.2018: 

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 16 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 16 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 16 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-03= 2 cases, PS-17= 2 cases, PS-19 = 2 cases, PS-26= 2 cases, PS-IA= 3 cases, PS-MM= 2 cases, PS-34= 1 case, PS-36= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Bunty Singh R/o # 64, Village-Maloya, Chandigarh while he was playing satta near Stadium Village-Dadu Majra, Chandigarh on 01.12.2018. Total cash Rs. 10,000/- was recovered from him. In this regard, a case FIR No. 233, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for theft

Sh. Madhav Singhla R/o # 517 Sec- 21, Panchkula (HR) reported that unknown person stolen complainants mobile phone from his car No. PB-65AG-0915 while parked near SCO No. 144 Sector-28, Chandigarh on 01.12.2018. Later alleged person Paras Malhotra R/o # 2928/1, Sector 42C, Chandigarh age about 26 years has been arrested in this case. A case FIR No. 365, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Sh. Sukhdev Singh R/o # 366, PWT, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH01AR1309 and also stolen another M/Cycle No. CH01AV8771 owned by Sh. Parkash Chaudhry R/o # 112, DMC, Chandigarh while they were parked at Kacchi Parking, Kalagram, Chandigarh on 25-11-2018. A case FIR No. 340, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Arun Kumar R/o # 3362, Sector-19/D, Chandigarh reported that unknown persons stolen away battery, documents & other items from his Esteem car No CH-01AC-0815 and also stolen a battery from Zen car No CH-03R-1944 owned by Amit Airen R/o # 3372, Sector-19/D, Chandigarh while both vehicles were parked near Govt. Model Sr. Sec. School Sector-19/D, Chandigarh on night intervening 30-11/01-12-2018. A case FIR No. 327, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 213, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Kallu R/o Village-Khandala, Distt Mohali (PB) against driver of car No CH-01AV-9630 namely Prem Kumar R/o Village-Sardawala, Distt-Hissar (HR) who hit to M/Cycle No CH-21(T)-1693 driven by Rohit Kumar near Veeta Booth, Sector-50, Chandigarh on 01.12.2018. Complainant, Rohit Kumar & Parmod got injured and admitted in GMCH-32, where Rohit Kumar expired during treatment. Later driver of car arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

मस्जिद और चर्चों को मुफ्त बिजली तो मंदिर पर क्यों नहीं ः शाह

तेलंगाना के नारायणपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस बार तेलंगाना की लड़ाई त्रिकोणीय है। एक तरफ टीआरएस और के चंद्रशेखर राव हैं, जिन्होंने तेलंगाना को AIMIM के सामने घुटने टिका दिए, तो दूसरी तरफ कांग्रेस, जिसने सिद्धू को पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलने के लिए भेजा और तीसरी तरफ राष्ट्रवादी हैं जिनका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मस्जिद और चर्चों को मुफ्त बिजली का वादा किया लेकिन मंदिरों के लिए नहीं। टीआरएस और कांग्रेस दोनों अल्पसंख्यक को लुभा रही हैं।

योगी आदित्यनाथ की चेतावनी, भाजपा सत्ता में आई तो हैदराबाद से भागना पड़ेगा ओवैसी को

हैदराबाद:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तेलंगाना नें पार्टी के चुनाव प्रचार करने पहुंचे। राजधानी हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एआईएमआईएम के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे निजाम हैदराबाद छोड़कर भागे थे।

बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अलावा यहां कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दल चुनावी मैदान में हैं।

योगी का यह बयान भाजपा के विधायक राजा सिंह द्वारा कुछ दिन पहले दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ओवैसी का सिर धड़ से अलग करने के बाद ही संतुष्ट होंगे।

UP के कुछ स्कूलों का इस्लामीकरण जारी.. हरदोई के स्कूल में नमस्ते कहने पर पाबंदी, सलाम वालेकुम बोलने का फरमान

साभार सुदर्शन news

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के स्कूलों का नाम बदलकर स्कूलों के इस्लामीकरण की जो साजिश सामने आई थी, अंदरखाने वह अभी भी जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है जहाँ के एक सरकारी स्कूल में उर्दू शिक्षक की ओर से बच्चों को ‘नमस्ते’ की जगह ‘सलाम वालेकुम’ बोलने का फरमान सुना दिया गया है. उर्दू शिक्षक के इस तुगलकी फरमान से गुस्साए छात्रों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा तथा आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की. परिजनों की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है.

मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सण्डीला विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में उर्दू शिक्षक मोहम्मद इश्तियाक ने बच्चों ‘नमस्ते’ न करके ‘सलाम वालेकुम’ करने का दबाव बनाया. वहीं शिक्षक द्वारा सिखाये गए ‘सलाम वालेकुम’ को जब बच्चों ने अपने घर में भी किया तो परिजन हैरत में पड़ गए और विद्यालय के दूसरे बच्चों से पूछा तो पता चला कि यह सब  मोहम्मद इश्तियाक का सिखाया हुआ है. आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस विरोध प्रदर्शन में उन्हें बजरंग दल के लोगों का साथ भी मिला.

मामला बढ़ता देख विद्यालय में हंगामा कर रहे परिजनों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को प्रभारी प्रिंसिपल अनीता ने किसी तरह समझा बुझाकर उर्दू शिक्षक से माफी मंगवाने के साथ ही आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर मामला शांत कराया.  इस मामले पर बीएसए हेमंत राव का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. उर्दू शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी कराई जा रही है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

मिडिया की जीत है पत्रकार सुरक्षा कानून को घोषणा – पत्र में शामिल करना


– कानून बनना जरूरी है दोनों ही पार्टियां इस वादे को याद रखे : जान्दू


जयवीर सिंह, श्रीगंगानगर/जयपुर:

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासरत पत्रकार संगठनों का प्रस्ताव देश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने स्वीकार करते हुए अपने घोषणा-पत्र में शामिल किया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा और कांग्रेस के जारी घोषणा-पत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लाने का वादा किया गया है। इसके अलावा डिजीटल जर्नलिज़्म, अधिस्वीकरण, पत्रकारों के आवास आदि के लिए भी नए स्तर पर नीति बनाने का काम किया गया है। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जान्दू ने दोनों ही पार्टियों द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने के वादे पर प्रसन्नता जताते हुए कहा है कि वास्तव में यह राजस्थान के पत्रकारों की जीत है और दोनों ही पार्टियां इस वादे को याद रखे। आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रदेश के पत्रकारों ने इस विषय पर काम किया। हर जनप्रतिनिधि तक अपनी बात पहुंचाई, जिससे दोनों पार्टियों को लगा कि यह कानून जरूरी हो गया है।

संघ के जिला महासचिव कैलाश दिनोदिया ने कहा कि पत्रकार संगठनों के सामूहिक प्रयासों का ही यह परिणाम है। केसरसिंहपुर से अशोक बजाज और सूरतगढ़ से शिव सारड़ा ने कहा कि आज के समय में यह बहुत जरूरी हो गया है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नीतिगत रूप से कुछ तय हो, क्योंकि पत्रकार जान हथेली पर लेकर काम करते हैं। सादुलशहर से राजेंद्र सिंघला, राजू सोनी और रायसिंहनगर से हरभजन सिंह सूदन ने कहा है कि सरकार किसी की बने यह कानून बनना चाहिए। इसके अलावा पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के महासचिव मुकेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, वरिष्ठ पत्रकार शंकर नागर, जगदीश जैमन, लघु समाचार पत्र संपादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल भारती, चूरू से मनोज शर्मा, हनुमानगढ़ से गोपाल झा, बीकानेर से हरीश बी. शर्मा, अजमेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, घड़साना से रमेश खाम्बरा, खाजूवाला से मदन अरोड़ा, पदमपुर से सुनिल सिहाग, नोहर से मुकेश पारीक, सहित प्रदेश भर के श्रमजीवी पत्रकारों ने भी दोनों पार्टियों द्वारा अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को शामिल करना एक बड़ी जीत बताया है।

नेशनल हेराल्ड (AJL) केस हुड्डा साहब और कांग्रेस के खिलाफ पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है: चांदवीर हुडा

नेशनल हेराल्ड (AJL) केस हुड्डा साहब और कांग्रेस के खिलाफ पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है, कल हुई चार्जशीट छलावा, विशेषज्ञों अनुसार केस में कोई दम नहीं औंधे मुंह गिरना है। बस हुड्डा को बदनाम करने की साजिश भर है ताकि राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

आइये आपको पूरा विवरण देता हूँ, 1982 में नेशनल हेराल्ड को huda द्वारा 2 लाख में प्लॉट अलॉट किया गया उस पर वर्क न होने के कारण रिज्यूम हो गया जिसे चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 2005 में 2 लाख के प्लॉट पर 57 लाख रुपए ब्याज और पेनेल्टी जोड़कर 59 लाख रुपए में रिस्टोर किया गया। जो सिर्फ नेशनल हेराल्ड को नहीं इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, अमर उजाला आदि के भी रिज्यूम प्लॉट रिस्टोर किए गए। मेरा सवाल- क्यों सिर्फ नेशनल हेराल्ड को टारगेट किया गया बाकी क्यों नहीं, जबकि सिर्फ नेशनल हेराल्ड आजादी से पहले का अखबार है जो क्रांतिकारियों की आवाज उठाता था जिसका जंग-ए-आजादी में अहम योगदान है। ऐसे अखबार को तो फ्री में प्लॉट अलॉट किया जाए तब भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए पर हुडा ने तो ब्याज, पेनेल्टी जोड़कर रिस्टोर किया था, जबकि 1982 में हुए अलॉट के बाद जो उस समय अलॉट राशि दो लाख हुडा को दी थी वो भी वापिस नहीं हुई थी, तब कि हुडा के खाते में पड़ी थी। इसमें नियम क़ायदों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ, हुडा के फाइनांशियल एडवाइजर ने जो नियमों के हिसाब से पेनेल्टी और ब्याज जोड़कर राशि ली। तो फिर केस किस बात का…. दूसरा हुडा में एक प्रावधान है अगर ऑथोरिटी को कोई केलकुलेशन करने में गड़बड़ी हुई है घाटा हुआ है तो उस पार्टी को नोटिस दिया जाता है कि इतने रुपये और जमा कराएँ नहीं तो आपका प्लॉट रिज्यूम हो जाएगा, पर वो भी ऑप्शन नहीं दिया मोती लाल वोहरा जी तैयार थे जमा कराने के लिए।

ये प्लॉट हुड्डा द्वारा रिस्टोर किया गया जोकि मुख्यमंत्रियों के अधिकार क्षेत्र में आता है हर मुख्यमंत्री ने प्लॉट रिस्टोर कर रखे हैं चाहे वह चौ.भजनलाल हो, चौ.बंसीलाल हो या चौ.ओमप्रकाश चौटाला। यहाँ तक सुनने में आ रहा है अभी बीजेपी सरकार में फरीदाबाद में प्लॉट रिस्टोर हुए हैं तो फिर सिर्फ चौ.भूपेंद्र हुड्डा पर केस क्यों? सभी मुख्यमंत्रियों की सीबीआई जांच कराओ। इनेलो राज में जनसंदेश नामक अखबार को प्लॉट अलॉट किया गया जो अखबार चला नहीं उस बिल्डिंग को आज किराये पर दे रखा है उसको भी खारिज या निरस्त नहीं करती बीजेपी सरकार ना ही जांच कराती।

वास्तव में नेशनल हेराल्ड (AJL) मामला भी जांच का विषय था ही नहीं सिर्फ चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की लोकप्रियता से घबराकर ऐसे ओच्छे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जनता को गुमराह करने के लिए, जबकि अंतिम निर्णय में तो इस का परिणाम शून्य ही रहना है कानून विशेषज्ञों अनुसार। फिर भी बीजेपी सरकार पहले से राजनीतिक साजिश के तहत चल रहे मुकदमे को हाईलाइट करने के लिए कभी राज्यपाल से परमिशन दिलवाती कभी कुछ और करती है। देश में वर्तमान शासक बेहद तुच्छ राजनीति कर रहे हैं जो काम करने की बजाय मजबूत विरोधियों को बदनाम कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं इतिहास में हरियाणा ही नहीं देश मे भी राजनीति का इतना स्तर कभी नहीं गिरा। जो बेहद अफसोसजनक है।

जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न सीनियर स्टेट अयोध्या जाने हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीम की घोषणा

सिटिज़न रिपोर्टर अनुराग चौधरी, मुजफ्फरनगर 2 दिसंबर :

प्राप्त समाचार के अनुसार आज स्थानीय इस्लामिया इंटर कॉलेज क्रीड़ांगन में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर का भव्य वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक मोहम्मद तारिक कुरेशी ने वालीबाल ग्राउंड में पहुंचकर वालीबाल की सर्विस देकर मुजफ्फरनगर जनपद के महिला एवं पुरुष वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी  दिलशाद पहलवान एवं  मोहम्मद फैजान अंसारी एवं पचेंडा के इंटरनेशनल वालीबॉल खिलाड़ी अनुष्ठा सिंह के पिता चौधरी उपेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार  पवन अग्रवाल एवं सचिन जोहरी और अनुराग चौधरी मनीष एवं विवेक अग्रवाल और तबरेज खान अंजुमन इस्लामिया और इस्लाम इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक सईद अनवर एवं अब्दुल रहमान युवा नेता मौजूद रहे।

वालीबाल का जिला टूर्नामेंट सवेरे 7:00 बजे शुरू हो गया था दोपहर 12:00 बजे तक महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों के मैच चले एवं उसके पश्चात पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने पूरी ताकत लगाकर खेल प्रदर्शन किया लगभग 75 महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे एवं 200 पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने खेल प्रदर्शन किया यहां पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आ गए थे जो वालीबाल के सबसे बड़े दुश्मन कानपुर निवासी सीपी सिंह का सहयोग करते हैं और नकली वालीबॉल एसोसिएशन चलाते हैं जैसे ही इन खिलाड़ियों का पता चला तो जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने ऐसे खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता में बाहर का रास्ता दिखा दिया और कहा कि वालीबाल के दुश्मन नंबर एक खेल माफिया ठग सीपी सिंह जैसे नालायक का सहयोग करने वाले खिलाड़ियों का असली वालीबाल एसोसिएशन मैं कोई काम नहीं है।

वालीबाल की चयनित महिला टीम के आने जाने का किराया एवं वॉलीबॉल किट भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री अशोक बालियान द्वारा उपलब्ध कराई गई है जबकि चयनित पुरुष वालीबाल टीम आने जाने का किराया एवं नाश्ता इत्यादि प्रमुख समाज सेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा प्रदान किया गया अशोक बालियान एवं हाजी तारिक कुरेशी की सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की 3 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक यातायात बजरंगबली चौरसिया एवं हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय से महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को सम्मान पूर्वक हरी झंडी दिखाकर जनपद अयोध्या के गोसाईगंज के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना किया जाएगा चयनित महिला वालीबाल में कुमारी अनू एवं कुमारी आरती और ज्योति एवं दीपिका और मीनाक्षी एवं मानसी और स्वाति एवं मोनिका और प्रियंका एवं प्रियंका पाल तथा पूजा रानी एवं कुमारी अंजली को सम्मिलित किया गया है जबकि पुरुष टीम में सिद्धांत चौधरी पुर बालियान एवं हर्ष चौधरी पचेंडा और अभिजीत बालियान गोयला एवं मुस्कान तावली और सिद्धार्थ चौधरी पुर बालियान एवं आशीष कुमार कोटबा एवं शिवम बालियान कोटबा और निखिल बालियान कोटबा एवं सूरज कुमार मुजफ्फरनगर और विकुल कुमार नगला मंडोर एवं अभय मलिक सनी नगला और मोहित चौधरी बेड़ा आसा को सम्मिलित किया गया है अंत में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं जिला सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया जिला टूर्नामेंट ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ सैयद मुजम्मिल हुसैन सचिव जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर

योगी राज में बेगुनाह पर जोर रौब दिखाने का मामला थम नहीं रहा

 Jitendra Kumar Sharma Citizen Reporter

 

थाना हसनगंज उन्नाव……. बेगुनाह पर जोर रौब दिखाने का मामला थम नहीं रहा……..ब्रेकिंग … अपने रसूख और सांठगांठ के दम पर लगभग 20 वर्षों से तैनात लखनऊ जिले सांठगांठ का मामला थम नहीं रहा जैसा कि मानवाधिकार ऑफिस डीजीपी मुख्यालय में तैनात सिपाही रामकुमार लगभग 20 वर्षों से नियुक्त हैं.. दिनांक ..27.11 .2018. को जितेन कुमार शर्मा सन ऑफ राम नरेश शर्मा जिससे कि अपने घर पर फर्नीचर में काम करवाया और मारा पीटा उल्टे मानवाधिकार की धमकी देकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित दर दर की ठोकरें खा रहा है.. प्रतिलिपि कॉपी… कि उच्चाधिकारियों तक न्याय अन्याय की लड़ाई में साथ दीजिए पीड़ित का मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में दर्ज है बात करिए .सभी पत्रकार भाई बंधुओं से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें संजय यादव ब्यूरो चीफ आज इंडिया लखनऊ