-गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया बच्चों काे ऑनर
चंडीगढ़।
पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त का मानना है कि भारतीय कुश्ती सही दिशा में बढ़ रही है और आने वाले समय में देश को कई स्टार पहलवान मेडल दिलाएंगे। गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पहुंचे योगेश्वर ने कहा कि आपको अगर आने वाले ओलंपिक की तैयारी करनी है तो नन्हे रेसलर्स के साथ मेहनत करनी होगी। हम हमारी एकेडमी में यही कर रहे हैं और वहां पर 200 रेसलर्स के साथ वहां अभ्यास किया जा रहा है। एकेडमी में ज्यादातर रेसलर 8 से 16 साल की उम्र के ही हैं। हम उन्हें 2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं।
वहीं योगेश्वर ने बजरंग समेत पांच रेसलर्स को टोक्यो ओलंपिक मेडल का सबसे बड़ा दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि मैंने बजरंग को काफी करीब से देखा है और वो मुझे अपना मेंटर भी मानता है। एक मेंटर का काम होता है कि कमियों को दूर करे और कमजोरियों को बताए। मैं यही काम करता हूं और मुझे विश्वास है कि जिस तरह से बजरंग आगे बढ़ रहे हैं वो ओंलंपिक मेडल जरूर जीतेंगे। योगी ने कहा कि कई और पहलवान भी हैं जो अच्छा कर रहे हैं, इनमें पूजा, विनेश, संदीप तोमर आदि का नाम शामिल है। हम सभी को उन्हें मोटिवेट करना चाहिए।
अनुशासन हर गेम के लिए जरूरी:
गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए योगेश्वर ने कहा कि अनुशासन हर किसी के लिए जरूरी है। फिर वो चाहे गेम में हो या फिर पढ़ाई में। बजरंग हमेशा फोन से दूरी रखता है और वो अपनी गेम से जरूरी किसी को नहीं मानता। ये अनुशासन ही है जो बनाए रखना मेंटर का काम होता है। मैं हमेशा उसकी मदद करता हूं और अनुशासन की बदौलत ही वो यहां तक आ सका है। आज वो देश का नंबर वन रेसलर है तो सिर्फ अनुशासन की बदौलत।
Recent News
- राशिफल, 22 नवंबर 2024
- पंचांग, 22 नवंबर 2024
- 14वां चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से
- विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ा
- एसडी कॉलेज के दो खो-खो खिलाडी इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयनित
- श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी की नई कमेटी का गठन
- डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल
- Police Files, Pnchkula – 21 November, 2024
- अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर ने जेल रोड बंद की हुई है
- P.G.H., Mohali Announces Launch of IMARS
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!