जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न सीनियर स्टेट अयोध्या जाने हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीम की घोषणा
सिटिज़न रिपोर्टर अनुराग चौधरी, मुजफ्फरनगर 2 दिसंबर :
प्राप्त समाचार के अनुसार आज स्थानीय इस्लामिया इंटर कॉलेज क्रीड़ांगन में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर का भव्य वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक मोहम्मद तारिक कुरेशी ने वालीबाल ग्राउंड में पहुंचकर वालीबाल की सर्विस देकर मुजफ्फरनगर जनपद के महिला एवं पुरुष वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी दिलशाद पहलवान एवं मोहम्मद फैजान अंसारी एवं पचेंडा के इंटरनेशनल वालीबॉल खिलाड़ी अनुष्ठा सिंह के पिता चौधरी उपेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल एवं सचिन जोहरी और अनुराग चौधरी मनीष एवं विवेक अग्रवाल और तबरेज खान अंजुमन इस्लामिया और इस्लाम इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक सईद अनवर एवं अब्दुल रहमान युवा नेता मौजूद रहे।
वालीबाल का जिला टूर्नामेंट सवेरे 7:00 बजे शुरू हो गया था दोपहर 12:00 बजे तक महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों के मैच चले एवं उसके पश्चात पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने पूरी ताकत लगाकर खेल प्रदर्शन किया लगभग 75 महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे एवं 200 पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने खेल प्रदर्शन किया यहां पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आ गए थे जो वालीबाल के सबसे बड़े दुश्मन कानपुर निवासी सीपी सिंह का सहयोग करते हैं और नकली वालीबॉल एसोसिएशन चलाते हैं जैसे ही इन खिलाड़ियों का पता चला तो जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने ऐसे खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता में बाहर का रास्ता दिखा दिया और कहा कि वालीबाल के दुश्मन नंबर एक खेल माफिया ठग सीपी सिंह जैसे नालायक का सहयोग करने वाले खिलाड़ियों का असली वालीबाल एसोसिएशन मैं कोई काम नहीं है।
वालीबाल की चयनित महिला टीम के आने जाने का किराया एवं वॉलीबॉल किट भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री अशोक बालियान द्वारा उपलब्ध कराई गई है जबकि चयनित पुरुष वालीबाल टीम आने जाने का किराया एवं नाश्ता इत्यादि प्रमुख समाज सेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा प्रदान किया गया अशोक बालियान एवं हाजी तारिक कुरेशी की सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की 3 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक यातायात बजरंगबली चौरसिया एवं हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय से महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को सम्मान पूर्वक हरी झंडी दिखाकर जनपद अयोध्या के गोसाईगंज के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना किया जाएगा चयनित महिला वालीबाल में कुमारी अनू एवं कुमारी आरती और ज्योति एवं दीपिका और मीनाक्षी एवं मानसी और स्वाति एवं मोनिका और प्रियंका एवं प्रियंका पाल तथा पूजा रानी एवं कुमारी अंजली को सम्मिलित किया गया है जबकि पुरुष टीम में सिद्धांत चौधरी पुर बालियान एवं हर्ष चौधरी पचेंडा और अभिजीत बालियान गोयला एवं मुस्कान तावली और सिद्धार्थ चौधरी पुर बालियान एवं आशीष कुमार कोटबा एवं शिवम बालियान कोटबा और निखिल बालियान कोटबा एवं सूरज कुमार मुजफ्फरनगर और विकुल कुमार नगला मंडोर एवं अभय मलिक सनी नगला और मोहित चौधरी बेड़ा आसा को सम्मिलित किया गया है अंत में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं जिला सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया जिला टूर्नामेंट ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ सैयद मुजम्मिल हुसैन सचिव जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!