Monday, December 23


भारत शर्मा ने शक्ति प्रदर्शन कर हजारो की संख्या अपने समर्थको के साथ वाहन रैली निकालकर माहौल को भगवामय बना दिया जिसमे शहर की कई संस्थाओ ने अपना समर्थन दिया


जयपुर शहर की किशनपोल विधान सभा में सबसे रोचक मुकाबला बन गया है भाजपा और कांग्रेस के अलावा हिन्दुत्व के नाम पर निर्दलीय चुनाव लड रहे धरोहर बचाओ समिति के सरंक्षक भारत शर्मा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया।  किशनपोल विधान सभा मे कुल करीब दो लाख वोटर है जिनमे से करीब 70 हजार मुस्लिम मतदाता है ।  पिछले 15 साल से भाजपा के विधायक रहे मोहनलाल गुप्ता को पुन: प्रत्याशी बनाया है जिनसे स्थानीय जनता मे शहर मे वसुंधरा सरकार द्वारा  हिन्दू मन्दिरो के गिराए  जाने से नाराजगी दिख रही है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भारत शर्मा ने लगातार पांच साल मन्दिरो को गिराए जाने  का विरोध किया तथा आन्दोलन किये जिससे हिन्दूवादी मतदाताओ का रूझान भारत शर्मा की तरफ दिख रहा है।  उधर कांग्रेस ने मुस्लिम मतदाताओ की अच्छी संख्या होने के कारण कांग्रेस की ओर से  व्यवसायी अमीन कागजी प्रत्याशी हैं।

मतदाता सचिन राय दधिची ने बताया कि क्षेत्र मे वर्तमान विधायक के खिलाफ मन्दिरो को तोडे जाने को लेकर रोष है जिससे ज्यादातर हिन्दु धर्माबलम्बी भारत शर्मा के साथ है जिसका नुकसान वर्तमान विधायक मोहनलाल गुप्ता को हो रहा है ।  स्थानीय निवासी मुकुल शर्मा के अनुसार जयपुर शहर लघुकाशी के नाम से पहचाना जाता है जहां हजारों की संख्या मे मन्दिर है लेकिन वर्तमान सरकार ने शहर मे विकास के नाम पर कुल 132 मन्दिरो को तोडा गया जिससे हिन्दु समाज आहत हुआ है तथा धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने ही सडको पर उतरकर मन्दिरो के बचाव मे सरकार से लडाई लडी है जिन्हे हर समाज और वर्ग का समर्थन मिल रहा है।  संघ के स्वयंसेवक भी मौन तरीके से हिन्दुवादी प्रत्याशी को ही मिल रहा है।  जिससे वर्तमान विधायक चिंतित दिखाई देना स्वाभाविक है ।

कुल मिला कर  मुकाबला मोहनलाल गुप्ता ,कांग्रेस के अमीन कागजी और भारत शर्मा के बीच  है।