योगी सरकार ने अभी तक नहीं बनावाया रास्ता बसंतपुर से सेमरी व उमरहा को जाने के लिए नही था रास्ता करीब दो साल हो गये लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जहा गांव के लोग पस्त है वही अधिकारी लोग मस्त है कोई बार सूचना देने पर अधिकारियों ना जांच की ना देखने आये वहीं गांव के लोगों ने तंग होकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया जहां मौके पर प्रगतिशील समाजवादी के जिला उपाध्यक्ष शिवम तिवारी, मुकेश कुमार, राजकुमार, मनीष, राम बरन, सुरेश, बृजेश सिंह, शिवाजीत,राम बरन, अवधेश, रामबरन, राम बोध, शिवकिशोर, और लोग मौजूद थे गांव के लोगो द्वारा आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया।