Monday, December 23

शनिवार को कैथल में एक समाचारपत्र के दो पत्रकार नरेंद्र जैली व सुशील राठी अपने कार्यालय की छत्त पर से गुजर रही हाईटैंशन वायर की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये थे और उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था।

PANCHKULA JOURNALIST CLUB के प्रधान अशोक शर्मा व उनके साथियों के सामने परिजनों ने बताई आपबीती।

पिछले 24 घण्टे से पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे पत्रकार नरेंद्र जैली और सुशील राठी के घावों पर महरम लगाने की बजाए बिजली विभाग ने पीड़ितों के खिलाफ बिजली लाइन बाधित करने की शिकायत की। वहीं कैथल सिविल लाइन के जांच अधिकारी ने पीड़ितों का पक्ष सुनने की बजाए उनके खिलाफ कार्रवाई का  दिखाया डर। इससे पीड़ितों के परिजन प्रभावित व सहमे हुए हैं।

इससे पीड़ितों के परिजन प्रभावित व सहमे हुए हैं।

फ़िलहाल दोनों पीड़ित साथी पत्रकार पीजीआई चंडीगढ़ के बर्न वार्ड में आईसीयू में भर्ती हैं।

वहींआम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आज पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर कैथल के हाईटैंशन वायर का शिकार हुए दोनों पत्रकारों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीडि़तों के परिजनों को अपनी व पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया।