Wednesday, March 12
पंचकूला, 30 नवंबर:
मानव जीवन में रक्तदान सबसे महान दान है। इसलिए हर इंसान को समय समय पर रक्तदान करना चाहिये क्योंकि उनके द्वारा दान किया गया रक्त दूसरों की जिंदगी बचाने में सहायक सिद्ध होता है।
ये बात पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 में विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों के लिये व अन्य जरूरतमंद लोगों को रक्त देने की मांग बढ़ती जा रही है और इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से एकत्रित रक्त इन जरूरतमंदों के जीवन में उजाले का काम करता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का रक्त ही इन रोगियों के लिये प्रयोग में लाया जाता है और इस दिशा में और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वैच्छा से रक्तदान करें, इससे उनके शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन की ओर से लगाये गये इस रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर यह फाउंडेशन इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहते है और अन्य संस्थाओं को भी इस कार्य के लिये आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ विश्वास फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।