
चंडीगढ़। नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग ने गुरूवार को एंटी अतिक्रमण अभियान के तहत सेक्टर -22 की शास्त्री मार्केट और सेक्टर-19 की सदर माकेट में अवैध वैंडर्स के खिलाफ कार्रवाई की। एडिशनल कमिशनर, एमसी तिलक राज की अगुवाई में सेकटर 19 की मार्केट में सरकारी जमीन पर 84 अवैध रेहड़ी फड़ी वालों के चालान काटे गए साथ ही उनका सामान भी जब्ज किया। इसके अलावा शास्त्री मार्केट 17 अवैध दुकानदारों के चालान कर उनका समान जब्त किया गया। इंफोर्समेंट की टीम ने दो टुकडिंयों में उक्त दोनों सेक्टरों में ड्राइव चलाकर करीब 9 ट्रकों में अवैध सामन को अपने कब्जे में लिया।