नागपुर में बुधवार को नौ राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर महाराष्ट्र से अलग विदर्भ को नया राज्य बनाने की आवाज उठाई
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भोपाल में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि हम 140 से ज्यादा सीटें जीतेंगे लेकिन आज की वोटिंग के बाद जो जानकारी सामने आ रही है उससे इस बात की संभावना है कि नतीजे बहुत आश्चर्यजनक होंगे.’
कमलनाथ ने कहा, ‘हमने उन सभी पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा वोटिंग की मांग की है जहां वोटिंग प्रक्रिया तीन घंटे बाधित रही. ऐसा इसलिए कहा गया कि वोटिंग 9 या 10 बजे तक होगी, यह सही नहीं है.’
कमलनाथ ने यह भी कहा कि आज के चुनाव की खासियत यह है कि 2 चीजें शांति से निपट गईं. एक चुनाव और दूसरा बीजेपी.