चंडीगढ़:
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज एमएलए होस्टल डिस्पेंसरी, चंडीगढ़ का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान 2 डॉक्टर और 1 फार्मासिस्ट(सविता) एप्रन पहने नहीं मिले, जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्री विज ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहीँ सस्पेंड किए गए डॉक्टरों में एक डाइटिशियन(अपर्णा) और एक फिजियोथैरेपिस्ट(दीपमाला) है।
बता दे कि आज अचानक चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में विज ने छापेमारी की।जब वह वहां पहुंचे तो ड्यूटी के दौरान चिकित्सकीय स्टाफ ने ऐपरन नहीं डाला हुआ था, जिसके कारण मरीजों एवं अस्पताल स्टाफ में अंतर नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद विज ने स्टाफ को फटकार लगाई और पूछताक्ष की वहीँ इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण तीनों को निलंबित कर दिया गया|