2 करोड़ में टिकट बिकने के आरोपो के बीच लिबर्टी के मालिक शम्मी बंसल की पत्नी अंजली बंसल पर दांव खेलने की तैयारी में भाजपा!

 

मेयर पद के उम्मीदवार के तौर पर रेणु बाला गुप्ता से पहले अंजली के नाम की चर्चा ने सभी को चौंकाया।

करनाल :

क्या भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर करनाल से एक नया राजनतिक चेहरा उतारने की तैयारी में है? सवाल जितना दिलचस्प है चर्चा उतनी ही रोचक है।कल शाम को हमने भाजपा सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि भाजपा ने पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता का नाम मेयर पद के उम्मीदवार के तौर पर फाइनल कर लिया है लेकिन रात होते होते राजनीति के बाजार में दो नए नामो ने जन्म ले लिया और वो नाम है भाजपा नेता सीमा कश्यप और लिबर्टी के मालिक शम्मी बंसल की पत्नी अंजली बंसल का।इंडिया ब्रेकिंग ने जब इस बारे में और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो मालूम हुआ कि अब मेयर पद के लिए रेणु बाला गुप्ता की लड़ाई आसान नहीं रही और लिबर्टी के मालिक शम्मी बंसल भाजपा के टिकेट के लिए दिल्ली से जोर आजमाइश करने में जुटे है जिसमे कुछ स्थानीय नेता भी पर्दे के पीछे उनका साथ दे रहे है और यही वजह है कि मेयर पद के उम्मीदवार के तौर पर अंजली बंसल का नाम पर अब भाजपा के दिग्गज तेजी से विचार कर रहे है हालांकि भाजपा के संगठन में कार्यरत अधिकतर नेताओ को इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन इंडिया ब्रेकिंग को जो सूचना मिल रही है वो यही है कि अब मेयर पद की टिकेट देने के लिए जो दूसरा नाम तेजी से चल रहा है वो नाम अंजली बंसल का ही है।

पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता पर क्या आरोप लगाकर भाजपा मांगेगी अंजली बंसल के लिए वोट: सूत्रों की माने तो भाजपा का बड़ा धड़ा इस कोशिश में था कि पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता को टिकट न दिया जाए इसलिए कुछ ऐसे नामो को चर्चा में लाया गया जोकि या तो पहले पार्षद के तौर पर काम कर रहे थे या भाजपा के ही बड़े नेताओं के परिवार में ये टिकट देने की कोशिश थी लेकिन पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता के रसूख और स्वच्छ छवि के सामने कोई नाम ज्यादा देर के लिए टिक नहीं पाया। अब अंजली बंसल के नाम ने एक बार फिर रेणु बाला गुप्ता और ब्रिज गुप्ता की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है क्योंकि यदि उनका टिकट कटता है तो उनमें और भाजपा में दूरियां तय है और इस बात की भी पुख्ता खबर है कि टिकट कटने की सूरत में ब्रिज गुप्ता अपनी पत्नी रेणु बाला गुप्ता को आजाद प्रत्याशी के तौर पर सबसे पहले भाजपा को ही चुनौती देने के लिए मैदान में जरूर उतरेंगे।वंही ये देखना भी दिलचस्प होगा कि मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा चुनावों में घर घर जाकर वोट मांगने वाली रेणु बाला गुप्ता जो पिछले 4 वर्षों से जनता के बीच और सीएम के साथ रही, वही सीएम या अन्य भाजपा नेता कैसे किसी अन्य नेता के लिए वोट मांगने जनता के बीच जाएंगे जबकि ये तय है कि अन्य उम्मीदवारों से पहले उनके सामने रेणु बाला गुप्ता चुनावी चुनौती दे रही होंगी और उनके खिलाफ बोलने के लिए सीएम या किसी अन्य भाजपा नेता के पास शायद कुछ भी नहीं होगा?राजनीति आरोपो का खेल है लेकिन जब कोई आरोप होगा ही नहीं तो भाजपा को वोट मिलेगा कैसे ? यदि मेयर पद का टिकेट अंजली बंसल या सीमा कश्यप को मिलता है तो ये बड़ा सवाल चुनावो में चर्चा का केंद्र रहेगा इसमें कोई संदेह नहीं है???

अंजली बंसल का नाम आने से राजनीतिक समीकरण: यदि भाजपा के शीर्ष नेता अंजली बंसल का नाम फाइनल कर उन्हें ही करनाल मेयर पद की टिकट देते है तो इससे भाजपा में फूट डलनी तय है क्यूंकि सभी विपक्षी और खुद भाजपा का वो धड़ा जो रेणु बाला गुप्ता के समर्थन में भी है इस बात को तूल देगा कि भाजपा में बरसों से काम करने वालो की कद्र न होकर पैराशूट उम्मीदवारों को टिकेट दिए जाने की प्रथा बन रही है ऐसा उदाहरण करनाल के सांसद अश्वनी चोपड़ा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रूप में सभी के सामने है।हालांकि सीएम मनोहर लाल करनाल के लोगो के बीच जरूर रहते है लेकिन सांसद महोदय तो साढ़े चार में गायब ही रहे।वंही यदि देश ही नहीं विदेशों तक में काम करने वाली लिबर्टी जैसे कम्पनी के परिवार में मेयर बनता है तो ऐसे में आम आदमी उन तक अपनी पहुंच कैसे होगी ये बात भी वोट देने से पहले आम आदमी जरूर जानना चाहेगा? सवाल ये भी है कि अंजली बंसल और शम्मी बंसल जिनकी पहचान एक बिजनेसमैन परिवार के तौर पर है कैसे एक नेता के तौर पर आम जनता से मिलेंगे और उनके सुख दुख में शामिल होंगे ?

कड़ा मुकाबला, फिर भी ऐसा दांव क्यों खेल रही भाजपा: आपको बतादें कि भाजपा के जो नेता रेणु बाला गुप्ता का टिकट कटवाना चाहते है वो खुद संगठन में इस बात की गारंटी दे रहे है कि अगर टिकट शम्मी बंसल को मिलता है तो वो 100% जीत भाजपा की झोली में डालेंगे लेकिन ये राह इतनी आसान नहीं होगी।वैसे आज भाजपा की चुनाव समिति की बैठक चंडीगढ़ में होनी है वंही ये तय होगा कि सभी जिलों में पार्षद और मेयर पद के लिए भाजपा का टिकट किसे मिलेगा? लेकिन इस बात में कोई संशय नहीं कि अंजली बंसल के नाम की चर्चा ने भाजपा नेताओं के साथ साथ करनाल के मेयर पद के सभी उम्मीदवारों के चहरे पर चिंता की लकीरें जरूर खींच दी है।

कांग्रेस ने लगाया 2 करोड़ में टिकेट बेचने का आरोप: आपको बतादें कि कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक मयंक उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल आरोप लगाया है कि भाजपा ने मेयर पद का टिकट 2 से 3 करोड़ में बेचा है।उनका कहना है कि जो पार्टी स्वच्छ शासन और भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत की बात करती है वो खुद ही भृष्ट है।मयंक जोगी ने कहा है कि जब 2 से 3 करोड़ में भाजपा अपना टिकेट बेचेगी तो कोई समाजसेवा में दिलचस्पी क्यों दिखायेगा? हालांकि ये आरोप राजनीतिक है या इनमें कोई दम है इस बात का खुलासा आने वाले दिनों में ही होगा?

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply