कमल कलसी, पंचकुला:
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय हरियाणा के श्री के0 के0 मिश्रा, द्वारा आज प्रातः 11 बजे हरियाणा पुलिस मुख्यालय सैक्टर-6, पंचकुला में संविधान दिवस के अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई और संविधान के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया।
के0 के0 मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की उद्देषिका की शपथ दिलायी कि हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रामक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रा, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये ढृढसंकल्प होकर अपनी इस सविधान सभा में इस सविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
के0 के0 मिश्रा के साथ इस शपथ समारोह में मौजूद अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक अपराध पी0 के0 अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवम् व्यवस्था मोहम्मद अकील, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिला विरूद्ध अपराध अजय सिघंल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संचालन ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकिकरण, एच0 एस0 दून, पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्री मति मनीषा चौधरी व पुलिस अधीक्षक गुप्तचर विभाग, अभिषेक जोरवाल, उप-पुलिस अधीक्षक, कानून एवम् व्यवस्था श्रीमति ममता सौदा तथा पुलिस मुख्यालय पर तैनात अन्य सभी पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारी भी उपस्थित थें।