Sunday, January 5
फोटो कैप्शन – बरवाला जनक्रांति यात्रा में उमड़ी भारी जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • राजस्थान के चुनावी रण में हरियाणा के कांग्रेसजन दिखाएं दम-ख़म – हुड्डा
  • भाजपा घोर जनविरोधी पार्टी, सभी वर्ग हैरान और परेशान – हुड्डा
  • इंडियन नेशनल लोकदल बना दल दल, सार्थक सोच के लोगों का कांग्रेस में स्वागत – हुड्डा

बरवाला, 25 नवम्बर:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बहुचर्चित जनक्रांति यात्रा अपने सातवें चरण में आज हिसार जिले के बरवाला की मॉडर्न मंडी पहुंची तो हजारों लोगों का जोश और जूनून सातवें आसमान पर था I इससे पूर्व आयोजित छह जनक्रांति रैलियों की तरह इस रैली में भी भारी भीड़ उमड़ी I गगनभेदी नारों के बीच रैली को संबोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कांग्रेस जनों का आह्वान किया कि वे पड़ोसी प्रदेश राजस्थान से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राजस्थान में जाकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं I हरियाणा और राजस्थान के बीच रोटी-बेटी का नाता है ऐसे में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है I राजस्थान का कोई गाँव ऐसा नहीं होना चाहिए जहाँ हरियाणा के कांग्रेसी कार्यकर्ता न पहुंचे I राजस्थान हमारा पड़ोसी राज्य है और वहां की राजनीति का असर हमारे यहाँ भी पड़ना स्वाभाविक है I भाजपा राजस्थान से राजनीति के शिखर पर पहुंची और उसे वहीँ से पाताल तक पहुँचाना है I इस काम में आप आज से ही जुट जाएं और राजस्थान में भाजपा को हराने का श्रेय लें I

जोश से लवरेज हुड्डा ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में भी चुनाव दूर नहीं है केवल साढ़े तीन महीने शेष हैं I लोकसभा के साथ ही विधान सभा के चुनाव होंगे I झूठ बोलकर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उलटी गिन्ती शुरू हो चुकी है I इस सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग की रोजी और रोटी पर हमला बोला है I प्रदेश में आज कोई वर्ग न तो खुश है और न ही सुरक्षित है I हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है I जिस प्रदेश को हमने विकास के अनेक पायदानों पर नम्बर 1 पर पहुँचाया था वह आज इस सरकार के निकम्मेपन के कारण महिला अपराध में नम्बर 1 पर चला गया है I यह सरकार अपराधियों की गिरफ्त में है I आज प्रदेश में दुकानों में व्यापारी सुरक्षित नहीं, घरों में नारी सुरक्षित नहीं, सड़क पर सवारी सुरक्षित नहीं, दफ्तरों में कर्मचारी सुरक्षित नहीं, मंदिर में पुजारी सुरक्षित नहीं, थाने का प्रभारी सुरक्षित नहीं, रेल सुरक्षित नहीं, जेल सुरक्षित नहीं, प्रतिपक्ष सुरक्षित नहीं और तो और सत्तापक्ष के लोग भी सुरक्षित नहीं है I

 

अपराधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि चुनाव दूर नहीं है सत्ता परिवर्तन निश्चित है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी या तो अपराधी अपराध करना छोड़ दे या हरियाणा छोड़ दे I उन्होंने सरकारी अधिकारीयों को भी अगाह किया कि वे इस जाती जाती सरकार के कहने पर कोई गलत काम न करे I

हुड्डा ने आगे कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में ही हरियाणा को शिक्षा का हब बना दिया था I दर्जनों विश्वविद्यालयों की स्थापना की, इतना ही नहीं भारत के हर प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना हरियाणा में की गई I हरियाणा का जन मानस स्वस्थ रहे इसके लिए हमने आधा दर्जन के लगभग नए मेडिकल कॉलेज खोले जिसमें एम्स भी शामिल है I प्रदेश के युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि युवा को नशे से दूर रखने के लिए उन्होंने गाँव-गाँव में खेल स्टेडियम बनाए थे I हमारी खेल नीति के कारण हरियाणा के खिलाड़ियों ने भारत माँ की झोली को पदकों से भर दिया I अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले प्रदेश के 20 लाख छात्र छात्राओं के लिए देश की सबसे बड़ी और पहली छात्रवृति योजना शुरू की I हरियाणा के विकास को गति देने के लिए उन्होंने प्रदेश में 4 नए थर्मल पॉवर प्लांट बनाए I 4 शहरों को दिल्ली मेट्रो से जोड़ा I सड़कों तथा रेलवे लाइन का जाल बिछाया I 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को मुफ्त में आवासीय प्लाट दिये I उन्होंने भविष्य के हरियाणा की तस्वीर रेखांकित करते हुए बताया कि उनका सपना है सुरक्षित हरियाणा, शिक्षित हरियाणा, विकसित हरियाणा I

SYL का ज़िक्र करते हए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हरियाणा की जीवन रेखा है प्रदेश की प्यासी धरती को सिंचित बनाने के लिए इसका निर्माण बहुत जरुरी है I लेकिन दुःख की बात है कि सरकार इसके निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है और मुख्य विपक्षी दल इनेलो ड्रामा कर रहा है I SYL को लेकर इनेलो लोगों की आँखों में वैसी ही धुल झोंक रहा है जिस तरह भाजपा सब का –साथ सबका विकास के नारे से लोगों को भ्रमित कर रही है I बार बार कहने के बावजूद इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल को प्रधानमंत्री से मिलाने के लिए चार साल से समय भी नहीं ले पा रहे हैं I लेकिन हम हरियाणा के हिस्से का पानी लेकर रहेंगे I

उन्होंने कहा कि जहाँ तक इनेलो की बात है यह पार्टी घरेलू कलह की दल दल में फंसी पड़ी है और दो फाड़ हो गई है I इनेलो राज में मची लूट में चौटाला परिवार के दोनों पक्षों की या तो भागेदारी रही या इनकी सहमती रही है लेकिन लूट, दहशत और जुल्म का विरोध किसी पक्ष ने नहीं किया I इनमें से किसी पर विशवास करना शिकंजे में गर्दन फंसाने जैसा है I साफ़ सुथरी छवि के जो लोग इस दल दल से निकल कर सत्ता परिवर्तन की इस लड़ाई में हमारा साथ देना चाहते हैं हम उनकी ओर अपना हाथ बढ़ा रहे हैं I दो फाड़ होने के बाद इनेलो नेता एक दूसरे पर भाजपा से मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैं I मैं तो चार साल से यही कह रहा हूँ कि इनेलो भाजपा की बी टीम है I उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियाँ मिल कर विधान सभा के भीतर भी और बाहर भी 4 वर्षों से उन पर हमला कर रही है I लेकिन ये मिलकर भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते कियोंकि हरियाणा की ढाई करोड़ जनता उनके साथ खड़ी है I लेकिन आज मैं आपको आगाह करना चाहता हूँ कि इनेलो और भाजपा पहले भी साथ थे आज भी साथ है और आगे भी साथ रहेंगे I

उन्होंने आज फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रूपए प्रति माह, पूरी बिजली आधे दाम पर, गरीबों व किसानों के कर्जे माफ़, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए निःशुल्क फार्म जैसी अपनी घोषनाओं को दोहराया I

हुड्डा ने कहा कि जहाँ तक हिसार की बात है इससे उनका 3 पीढ़ियों का संबंध है इसलिए उन्होंने हिसार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी I अपने राज में अपने यादगार पलों को साँझा करते हुए लोगों को बताया कि लाला लाजपत राय के नाम पर पशु विज्ञान विश्विद्यालय बनाया I 1200 मेगावाट का एक थर्मल पॉवर प्लांट खेदर में लगाया I बरवाला को सब डिविज़न बनाया I हिसार से दिल्ली तक फोर लेन सड़क ला निर्माण कराया और हिसार को सीधा दिल्ली से रेल से जोड़ने के लिए हांसी-महम और रोहतक रेलवे लाइन मंजूर करवाई I इसके लिए उन्होंने जमीन का अधिग्रहण कर लिया था परंतु इस सरकार ने उसे ठंडे बसते में डाल रखा है I सरकार बनते ही इसे दुबारा शुरू किया जयेगा I

और अंत में पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि वे उन प्रदेशों में होकर आएं हैं जहाँ चुनाव होने वाले हैं I उन्होंने देखा और आभास किया है कि देश का सियासी मूड बदल रहा है I आप यहाँ से संकल्प लेकर जाएं कि देश और प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने तक पूरी सिद्दत के साथ काम करेंगे और चैन से नहीं बैठेंगे I मॉडर्न मंडी में उपस्थित हजारों लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन व्यक्त किया I

कांग्रेस पार्टी के रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की कमियां उजागर की और कहा कि भाजपा सरकार ने भाईचारा तोड़ने का, अमन चैन बिगड़ने का, रिकॉर्ड तोड़ मंहगाई बढ़ाने का, संवैधानिक संसथानों को नष्ट करने का, तेल और गैस की कीमतें बढ़ाने का काम करने के साथ झूठ बोलने का रिकॉर्ड कायम किया जो कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई I

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक ने किया और मंच संचालन प्रो. वीरेंदर ने किया I

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई मेहनत की प्रशंसा की I

इस अवसर पर पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर व विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादयान, पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर व विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक गीता भुक्कल, विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक उदय भान, विधायक करण सिंह दलाल, विधायक जगबीर मलिक, विधायक श्री कृषण हुड्डा, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक ललित नागर, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री राव नरेंदर, पूर्व मंत्री अफताब अहमद, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, पूर्व मंत्री कृषण मूर्ती हुड्डा, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पुर्व सीपीएस रणसिंह मान, पुर्व सीपीएस राव दान सिंह, पुर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक प्रो. राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक रणबीर सिंह महेंद्रा, पूर्व विधायक दिल्लू राम बाजीगर, पूर्व विधायक जरनेल सिंह, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा, पूर्व विधायक राज रानी पूनम, पूर्व विधायक नरेश शर्मा, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक राजेंदर जून, पूर्व विधायक रणधीर धीरा, पूर्व विधायक संत कुमार, धर्मवीर गोयत, कर्मवीर सैनी, बलजीत सिहाग, डॉ. के वी सिंह, प्रदीप सांगवान, रवि परूथी, डॉ. करण सिंह कादयान, गौरव संपत सिंह, जगदीश जिंदल, अमित यादव इंटक, मेहताब अहमद, रणधीर सिंह टोहाना, मो. इसराइल, अशोक कादयान, मामन इंजीनियर, पूर्व मेयर रेनू डाबला, सुनीता बतान, सत्या बाला मलिक, योगेंदर योगी, तेलु राम जांगड़ा, सचिन कुंडू, दिव्यांशु बुद्धिराजा, साहिल भयाना, वरुन गौड़, प्रदीप पुंडरी, बलजीत पूनियां, जगदीश राठी के साथ साथ अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे I

झलकियाँ – रैली में उमड़ी भीड़ का आलम यह था की बरवाला पहुंचने वाले सभी संपर्क मार्गों पर चार घंटे जाम की स्थिति बनी रही I

जाम के कारण इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव सैंकड़ो समर्थकों के साथ रैली के समापन होने से चंद मिनट पहले ही पहुँच पाए I

पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल की ओर से जगदीश जिंदल ने उनका सन्देश पढ़ कर सुनाया और जनक्रांति यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी I

पारंपरिक वेशभूषा में आई कलाकारों की टीम ने मुख्य द्वार पर ढोल नगाड़ों से रैली में आई भारी जन समूह का स्वागत किया I

जनक्रांति यत्रा में महिलाओं की भी उल्लेखनीय हाजिरी रही I