पंचकूला खटोली मर्डर केस
कमल कलसी,पंचकूला:
खटोली मर्डर केस में 2 साल पहले सुधा गुप्ता गायब मामले में आज रामकुमार को किया कोर्ट में पेश जिसने सुधा गुप्ता को जलाकर मारा था,रामकुमार का पंचकूला कोर्ट ने 5 दिन का दिया पुलिस रिमांड।
50 करोड़ के लालच में बेटी बनी थीं कातिल, पंचकूला पुलिस ने महज 3 दिन में सुलझाया था खटोली में हुई चार हत्यायों की गुत्थी को राजबाला की 6 एकड़ जमीन एक्वायर के मिलने थे 50 करोड़,50 करोड़ के लालच में बेटी ने ही करवाए 4 कत्ल।बेटी लवली उर्फ नविता 50 करोड़ हथियाना चाहती थी,इसी लालच में करबाए एक साथ चार कत्ल,मृतक राजबाला की बड़ी बेटी लवली ने ही 50 करोड़ के लालच में करवाया था अपनी जननी राजबाला व तीन बच्चों का कत्ल,
लवली का पति राजकुमार भी था पूरे प्लान में शामिल,जो हत्या के बाद से फरार था, ये कहना है पुलिस के अधिकारियों का,खटोली से कुछ ही दूर रायपुररानी में रहती है बड़ी बेटी लवली,रोज आती थी मा के पास,हत्या के लिए राजकुमार ने यू पी के दो लोगों को दी थी10 लाख रुपए सुपारी,दीवाली से पहले ही लवली व राजकुमार ने तैयार कर ली थी हत्या की पूरी स्क्रिप्ट,हत्यारे हायर करने के साथ-साथ दीवाली से पहले ही खरीद लिया था हत्या के लिए बंदूक व असला,दरअसल लवली ही नजदीक होने के कारण इन तीन बच्चों व बूढ़ी मां राजबाला को संभालती थी,माँ व बच्चों को भी था उस पर पूरा भरोसा,बेटी ने ही किया भरोसे का कत्ल, शुक्रवार रात लवली जब बच्चों व मां को संभालने के बाद वहां से अपने घर गई, तो जाने से पहले घर के पालतू कुत्ते को नशे का हैवी डोज दे दिया था,जिसके चलते कुत्ता नशे में धुत्त सोता रहा,इसके अलावा लवली ने घर का दरवाजा रात को खुला ही छोड़ दिया,ताकि अंदर घुसने में ओर कत्ल कर भागने में कोई दिक्क्क्त न हो,शुक्रवार रात राजकुमार भाड़े के दोनों हत्यारों को अपने साथ लेकर कत्ल करने पहुंचा,शातिर राजकुमार वारदात को अंजाम देने जाते वक्त मोबाइल फोन अपने घर पर ही छोड़ गया था ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके ओर वारदात के समय लवली अपने घर पर ही रही,हत्या वाले दिन लवली व राजकुमार नानी के पास रहने वाले अपने 20 वर्षीय बेटे को कालेज से ही अपने घर ले गए थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!