Sunday, January 5

पंचकूला:

पूर्व जिला न्यायवादी कृष्ण चंद साहु एडवोकेट को आर्मड फोर्सज ट्रिब्यूनल में सीनियर पैनल कौंसिल के लिए नियुक्ति मिली है। जो भारत सरकार व सेना की तरफ से सेना के केसो में पैरवी करेगें। साहु इससें पहले चंडीगढ़, पंचकूला, कैथल, जीन्द व फतेहबाद में जिला न्यायवादी रह चके है। साहु मूलरूप से जिला जीन्द के गांव बीबीपुर के रहने वालें है। जो इस समय पंचकूला के पिंजौर डीएलएफ में रह रहे है। केसी साहु पिछलें कई साल से जिला अदालत में वकालत कर रहे है। उनकी पत्नी भी जिला अदालत में ही नोटरी पब्लिक एडवोकेट है। उनकी नियुक्ति पर जिला अदालत के वकीलों ने बधाई दी।