Wednesday, January 8


राजस्थान में बीजेपी के प्रत्याशी पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है.


राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है. हालांकि चुनाव के दौरान कई बार झगड़ों जैसी घटनाएं भी देखने को मिल जाती है. जिससे चुनाव का माहौल बिगड़ जाता है. अब ऐसी ही एक घटना राजस्थान में देखने को मिली है. जहां बीजेपी के प्रत्याशी पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है. साथ ही इस हमले के दौरान कई लोग घायल भी हो गए हैं.

राजस्थान के धौलपुर से प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह के साथ हमले की ये वारदात सामने आई है. इस वारदात में शोभारानी कुशवाह और उनके समर्थकों पर सदर थाना इलाके में हमला कर दिया गया. गांव झील का पुरा में उन पर किया गए इस हमले में गोलियां तक चली. फायरिंग के अलावा इस हमले के दौरान लाठी-भाटा जंग भी देखी गई. लोगों ने पत्थर और लाठियां भी बरसाई.

दरअसल, धौलपुर से प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह पर ये हमला मृतक नरेश कुशवाहा के पिता और परिजनों ने किया है. इस हमले में करीब 20 राउंड गोली चली. वहीं शोभारानी के पति बीएल कुशवाह नरेश कुशवाहा के हत्या के षड्यंत्र के आरोपी हैं. इस हमले के दौरान दर्जनों लोग घायल भी हो गए. जिसके बाद घाटलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान किया जाएगा और 11 दिसंबर को मतगणना होगी.