Friday, March 14
आरोपी राम कुमार: फोटो, कपिल नागपाल

खटोली मर्डर मामला।

पुलिस ने आरोपी महिला(लवली) के पति को किया गिरफ्तार- सूत्र। लवली के पति का नाम रामकुमार।

खटोली हत्या कांड कीे आरोपी लवली का सहआरोपी उसके पति रामकुमार को अम्बाला के उगाला गाँव से पंचकूला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है यह जानकारी पुलिस उपायुक्त ने आज शाम पत्रकारों को दी।

उनके अनुसार अभी औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी नहीं की गई जबकि गहन पूछताछ जारी है

पुलिस का दावा है कि जल्दी ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा

बहू सुधा की फ़ाइल फोटो : कपिल नागपाल

रामकुमार, “सुधा” यानि राजबाला की लापता बहु की हत्या का भी आरोपी है।

लवली से पूछताछ में पता चला है कि राजबाला को सुधा के चरित्र पर संदेह था इसलिए उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी और पराली में डालकर लाश जला दी थी।

बड़ी बात है कि उसके पति विजय को भी केवल उसके लापता होने की बात पता थी।

उसके लापता होने के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई जिस पर पुलिस ने 17/12/16 को FIR no 328 /abml/ngrh दर्ज की

हत्याकांड में शिकायतकर्ता सुरेश जो कि राजबाला का भाई है भी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है

पुलिस के अनुसार हत्या करने जाते हुए सभी आरोपी अपना अपना मोबाइल फोन अपने घरों में ही छोड गए थे जिससे कि किसी को शक न हो।

हत्याओं को अंजाम देने के लिए उत्तरप्रदेश से असला और हथियार मंगवाए गए राजबाला के भतीजे मोहित, राजेन्द्र और ओमकार अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

राजबाला के भाई और भतीजे उससे इसलिए नाराज़ थे क्योंकि वह टंगोरा गाँव स्थित ज़मीन ठेके पर उनके परिवार की बजाए किसी और को देती थी।

उपायुक्त ने बताया कि सम्पति विवाद होने की वजह से अभी किसी भी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचा जा सकता क्योंकि के इसमें एक दूसरे पर भी लोग इल्ज़ाम लगा सकते हैं।