चंडीगढ़ 24 November
सेक्टर 45C में सनातन धर्म मंदिर के सामने पार्किंग की समस्या को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे बुड़ैल मार्किट वेल्वेफयर के सदस्य व दुकानदार आज पूरे 45 की मार्किट बन्द कर आज चंडीगढ़ प्रशासन /पुलिस से पार्किग की जगह चिन्हित करने की मांग कर रहे थे ,करॉफेड के पदाधिकारी भी इन 400 -500 दुकानदारों के सहयोग में साथ बैठे थे रजत शर्मा 9915140300
मामला हाई कोर्ट Orders vide case No. CRWP-428 of 2017 से सम्बंधित है लेकिन फुटपाथ सिर्फ 6 फ़ीट है बाकी का 20 फ़ीट पेवर ब्लाक वाला एरिया पार्किग के लिये चिन्हित किया जाने के लिए आज के प्रोटेस्ट हुआ । चंडीगढ़ के म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिशनर को भी पूरे मामले की जानकारी पत्र लिखकर दी गयी।क्रॉफेड के जनरल सेक्रेटरी रजत शर्मा ने बताया की बुड़ैल के दुकानदार अपनी कारें कहाँ खड़ा करें i हम हाई कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं लेकिन प्रशासन को उपलब्ध जगह को चिन्हित करें ताकि दुकानदारों की परेशानी तो दूर हो