विहिप ने कानून बना कर मंदिर निर्माण का पक्ष रखा
नई दिल्ली 23 नवम्बर 2018:
अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर विहिप दिल्ली का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के प्रान्त मंत्री श्री बचन सिंह जी एवं दिव्य ज्योति संस्थान के महन्त नित्रानन्द जी के नेतृत्व में आज केन्द्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन जी से मिला और उनसे अनुरोध किया आप अपनी सरकार को कहे की वह अब कानून बनाकर राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। श्री बचन सिंह जी ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद जागरूकता फैलाने एवं जनमत तैयार करने के लिये इस सप्ताह दिल्ली के हर एक संसद को ज्ञापन देगी। श्री बचन सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है बल्कि यह करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा विषय है । सभी कानूनी बाधाओं को दूर करते हुए राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके दो रास्ते हैं। पहला रास्ता है कि इस विषय पर उच्चतम न्यायालय निर्णय करे और दूसरा रास्ता संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने का है । उन्होंने कहा कि कोर्ट में 68 सालों से मंदिर का मुकदमा लम्बित है। उच्चतम न्यायायल इस बारे में कब तक फैसला करेगा यह सुनिश्चित नही है। इसलिये हम कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने के लिये जनता की भारत सरकार तक आवाज पहूंचाने का कार्य कर रहे हैं।
प्रचार प्रसार महेन्द्र रावत जी के अनुसार श्री बचन सिंह जी ने बताया कि नवम्बर से देशभर में विहिप कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता के साथ अपने सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों से मिल रहे है और राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाने पर जोर दे रहे है । दिसंबर में राम मंदिर निर्माण के लिये देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर यज्ञ, पूजा और अनुष्ठान हो रहे है श्री सिंह ने कहा कि प्रयाग में कुंभ के दौरान 31 जनवरी से फरवरी के पहले सप्ताह तक आयोजित होने वाली धर्म संसद में स्थिति की समीक्षा होगी और आगे की रणनीति तय की जायेगी । बता दें कि विश्व हिन्दू पारिषद ने राम मंदिर पर आगे की रणनीति पर विचार के लिये पांच अक्टूबर को संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक बुलाई थी जिसमें संतों ने इस वर्ष के अंत तक कानून बनाने का मार्ग प्रशस्त करने को कहा था । वर्तमान परिस्थितियों में एक ही विकल्प बचता है कि भारत सरकार संसद में कानून बनाकर इसी शीतकालीन सत्र में मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करें
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!