Saturday, January 11


सिद्धू की जादू की झापी ने चाहे आए दिन सीमा पर होने वाले हमारे जवानों के कार्न हमलों को नहीं रोक पायी है पर यह सच है की जवानो की शहदत की तो इन्हे आदत पड़ गयी है 

2014 ki Modi leher ab aam aadmi ke liye qehar ban gayi hai, zehar ban gayi hai. Modi Sahab sirf poonjipatiyon ki katputhli ban ke reh gaye hain: Navjot Singh Sidhu in Bhopal

Vo(hug) to rang le aayi, vo to 15-16 crore logon ke liye amrit sidh huyi. Kam se kam vo rafale deal toh nahi thi: Navjot Sidhu, Punjab Minister on BJP criticising him during Madhya Pradesh campaign, for hugging Pakistan Army Chief


कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा है कि मोदी लहर अब मोदी जहर बन गई है.

लहर बन गई है, जहर बन गई है. मोदी साहब सिर्फ पूंजीपतियों की कठपुतली बन के रह गए हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना और उस दौरान आर्मी चीफ को गले लगाने के मामले पर सिद्धू ने कहा है कि वो (गले लगना) तो रंग ले आई, वो तो 15-16 करोड़ लोगों के लिए अमृत सिद्ध हुई (सिद्धू यहां करतारपुर कॉरिडोर की तरफ इशारा कर रहे थे). कम से कम वो राफेल डील तो नहीं थी.

गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर मामले पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा था कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. यह राजनीति से अलग है. मैं पाकिस्तान के भी कदम का स्वागत करता हूं. इस फैसले को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. दरअसल, गुरु नानक जयंती से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया था. सरकार ने सिखों के लिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी.

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला हो. इससे पहले भी वो बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. रविवार को सिद्धू ने कहा, ‘क्या पीएम को ईर्ष्या हो रही है कि उन्हें नहीं बुलाया गया? क्या उन्हें ईर्ष्या हो रही है कि वो बिना आमंत्रण के पाकिस्तान गए थे. मैं अपनी देशभक्ति उन लोगों के सामने साबित नहीं करूंगा जिनके नाम गोधरा (दंगों) में आए थे.’