पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना और उस दौरान आर्मी चीफ को गले लगाने के मामले पर सिद्धू ने कहा है कि वो (गले लगना) तो रंग ले आई, वो तो 15-16 करोड़ लोगों के लिए अमृत सिद्ध हुई (सिद्धू यहां करतारपुर कॉरिडोर की तरफ इशारा कर रहे थे). कम से कम वो राफेल डील तो नहीं थी.
गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर मामले पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा था कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. यह राजनीति से अलग है. मैं पाकिस्तान के भी कदम का स्वागत करता हूं. इस फैसले को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. दरअसल, गुरु नानक जयंती से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया था. सरकार ने सिखों के लिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी.
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला हो. इससे पहले भी वो बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. रविवार को सिद्धू ने कहा, ‘क्या पीएम को ईर्ष्या हो रही है कि उन्हें नहीं बुलाया गया? क्या उन्हें ईर्ष्या हो रही है कि वो बिना आमंत्रण के पाकिस्तान गए थे. मैं अपनी देशभक्ति उन लोगों के सामने साबित नहीं करूंगा जिनके नाम गोधरा (दंगों) में आए थे.’