Saturday, March 15

अजय कुमार,पंचकूला, 23 नवम्बर:-

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा पुलिस थाना के अभियोगांक संख्या 325 दिनांक 22.11.2018 धारा 25-54-59 आर्मस एक्ट व 395, 506 IPC  के तहत आरोपीयान 1. अमित पुत्र बनारसी दास वासी गांव पपलोहा माजरा, थाना पिंजौर 2. अनुज पुत्र रामकुमार वासी गांव टगरां कंगन, रेलवे कलोनी 3. रवि पुत्र जयसिंह वासी धर्मखेडी थाना नारनौद, जिला हिसार 4. हरविन्द्र पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव माजरा माताब थाना कालका 5. हरप्रीत पुत्र गुरशरण को विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया ।

2. पुलिस थाना चण्ड़ीमंदिर अभियोग संख्या 317 दिनांक 22.11.2018 धारा 21-4 माईनिंग एक्ट व 379, 431, 120-BIPC के तहत दो टिप्पर न0 HR-68B-6571 तथा PB-11-TZH-5341 को जब्त किया गया ।

3. पुलिस थाना चण्ड़ीमंदिर अभियोग संख्या 282/18 धारा 21-4 माईनिंग एक्ट व 148, 149, 323, 379, 506 IPC के तहत आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र श्याम लाल वासी रत्तेवाली थाना चण्ड़ीमंदिर को गांव रत्तेवाली से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया है । तफ्तीश जारी है ।